AFG vs BAN: …जब राशिद खान बौखला गए और अपने साथी पर बल्ला फेंक कर दे मारा! जानें क्यों?

Rashid Khan
AFG vs BAN: ...जब राशिद खान बौखला गए और अपने साथी पर बल्ला फेंक कर दे मारा! जानें क्यों?

AFG vs BAN: खेल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान गुस्से में आगबबूला हो गए क्योंकि उनके साथी बल्लेबाज करीम जन्नत ने दूसरा रन नहीं लिया और कप्तान राशिन खान ने गुस्से में उन पर बल्ला फेंक कर दे मारा। Rashid Khan

इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुझाव दिया कि उन्हें अपने क्रोध कंट्रोल करना चाहिए, जबकि एक अन्य यूजर ने उनकी प्रतिक्रिया का समर्थन किया। ‘‘बड़ी शक्ति के साथ बड़ी जिम्मेदारियाँ भी आती हैं। उसे अपने गुस्से को नियंत्रित करना सीखना चाहिए।’’ Rashid Khan

https://twitter.com/linxxxx40/status/1805421686965387431?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1805421686965387431%7Ctwgr%5Ef36f9819de8ba986667302e3343837216e81c99a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fafghanistan-vs-bangladesh-why-afghan-captain-rashid-khan-got-angry-and-threw-bat-at-his-teammate-karim-janat-watch-11719281333163.html

‘‘राशिद खान को अपने गुस्से को नियंत्रित करना चाहिए था… ऐसे ही अपने साथी खिलाड़ी पर बल्ला फेंक दिया।’’

अन्य यूजर्स ने कहा, ‘‘उसने सचमुच 10 गेंदों में 19 रन बनाए, जबकि एक गेंद पर रन बनाने से चूकने पर कप्तान को गुस्सा नहीं करना चाहिए था। अपने साथी खिलाड़ियों का कप्तान को सम्मान करना चाहिए। मैं उसकी इस हरकत से खुश नहीं हूँ।’’ Rashid Khan

‘‘मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं देखा, राशिद खान ने दूसरा रन न लेने पर अपने साथी पर हताशा में बल्ला फेंका।’’ अन्य यूजर ने यह भी कहा, ‘‘करीम को खेल के बारे में जानकारी नहीं है। वहां पर अपना विकेट बचाए रखना जरूरी था।’’ Rashid Khan

53rd GST Council Meeting: जीएसटी परिषद की बैठक में ये वस्तुएं और सेवाएं हुई जीएसटी मुक्त! डिटेल में …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here