न्यूयॉर्क (एजेंसी)। सियोल के इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला कोरियन एयर का विमान अचानक केबिन प्रेशराइजेशन सिस्टम में खराबी के कारण लैंड कर गया, गड़बड़ी के चलते इसे जल्द ही सुरक्षित तरीके से सुरक्षित स्थान पर वापिस उतारा गया। Korean Air flight
न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, बोइंग 737 मैक्स 8 विमान ताइवान के ताइचुंग की ओर जा रहा था, कैप्टन को लगभग 50 मिनट बाद प्रेशराइजेशन सिस्टम में गड़बड़ी की सूचना मिली। इस स्थिति में कैप्टन ने इंचियोन लौटने का फैसला किया और विमान शाम 7:38 बजे सुरक्षित तरीके से लैंड करने में कामयाबी हासिल की। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खराबी के कारण बोइंग 737 मैक्स 8 विमान 30,000 फीट से अधिक की ऊंचाई से तेजी से लगभग 9,000 फीट नीचे उतारा गया।
यात्रियों को हुई असुविधा ô Korean Air flight
विमान को अचानक तेजी से उतारने के कारण 125 यात्रियों में से कईयों को काफी असुविधा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुईं। कम से कम दो लोगों की नाक से खून बहने लगा और अन्य 15 लोगों को कान में दर्द और हाइपरवेंटिलेशन की शिकायत हुई। एक यात्री ने अचानक ऊंचाई में आए बदलाव की तुलना एक तीव्र रोलरकोस्टर सवारी पर महसूस किए जाने वाले जी-फोर्स से की।
इस दौरान 13 यात्रियों को चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता महसूस हुई, लेकिन किसी को किसी गंभीर चोट की कोई रिपोर्ट नहीं थी। एक ताइवानी महिला ने सोशल मीडिया पर अपने दुखद अनुभव को साझा किया, जिसमें उड़ान के दौरान गंभीर अशांति का विवरण दिया गया था, जिसके कारण भोजन सेवा के तुरंत बाद अचानक विमान की ऊंचाई कम होने लगी, जिससे केबिन के अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
कई यात्रियों को कान और सिर में तेज दर्द होने लगा, साथ ही चक्कर आने लगा, जिससे विमान में सवार कुछ बच्चे रोने लगे। ऐसे में फ्लाइट अटेंडेंट ने तुरंत भोजन सेवा को सुरक्षित किया और यात्रियों को आॅक्सीजन मास्क वितरित किए। विमान जब इंचियोन हवाई अड्डे पर उतरा तो यात्रियों ने काफी राहत महसूस की और इस कठिन परिस्थिति में सभी का जीवन बचाने के लिए कैप्टन का आभार व्यक्त किया। Korean Air flight
Supreme Court : अरविंद केजरीवाल की बेल पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी अपडेट!