Raghav Chadha IPL 2025: जब आईपीएल स्टेडियम में गूंजा ‘जीजू-जीजू’! जानें क्या है माजरा?

Parineeti Chopra

Raghav Chadha IPL 2025: मुंबई। फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों वैवाहिक जीवन के साथ साथ आईपीएल मैच का भी भरपूर आनंद ले रही हैं। वे सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर अपने पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग खास लम्हों को प्रशंसकों से साझा करती रहती हैं। हाल ही में परिणीति ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें राघव चड्ढा आईपीएल मैच का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। Parineeti Chopra

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि जैसे ही स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों की नजर राघव पर पड़ी, सभी ने जोर-जोर से ‘जीजू-जीजू’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। दर्शक मोबाइल कैमरे में उन्हें कैद करने में भी व्यस्त दिखे। राघव ने भी दर्शकों के इस स्नेह का जवाब मुस्कान और हाथ हिलाकर दिया। IPL 2025 News Update

परिणीति ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए भावुक प्रतिक्रिया दी और लिखा, “आप सभी बहुत प्यारे हो!” यह वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर छा गया और प्रशंसकों ने भी जीजाजी पर खूब प्यार लुटाया।

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने वर्ष 2023 में राजस्थान के उदयपुर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया था। दोनों की पहली मुलाकात लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। परिणीति के भाई शिवांग ने दोनों की पहचान करवाई थी। इसके बाद पंजाब में ‘चमकीला’ फिल्म की शूटिंग के समय दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला गहराता चला गया और यही दोस्ती आखिरकार विवाह के पवित्र बंधन में बदल गई। Parineeti Chopra

Pope Francis death: फुटबॉल प्रेमियों के लिए बुरी खबर! इटली में सभी मुकाबले रद्द, वजह जानकर चौंक जाएं…