Threatened from J.E.N. : सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत की तो जेईएन ने धमकाया!

Hanumangarh News
Threatened from J.E.N. : सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत की तो जेईएन ने धमकाया!

ग्रामीणों ने पेयजल संकट उत्पन्न होने पर की थी शिकायत | Hanumangarh News

Threatened from J.E.N. : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव के वार्ड में पेयजल संकट उत्पन्न होने पर ग्रामीणों ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत की तो जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों को धमकाना शुरू कर दिया। शिकायत वापस नहीं लेने पर कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी। कुछ इस तरह के आरोप ग्राम रणजीतपुरा (नौ आरपी) के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए लगाए। ग्रामीणों के अनुसार गांव के वार्ड छह में पिछले करीब एक साल से पानी कटौती की समस्या बनी हुई है। Hanumangarh News

वार्डवासियों ने कई बार वाटर वक्र्स के कर्मचारी व ग्राम पंचायत सरपंच को इस बारे में अवगत करवाया पर्याप्त पानी सप्लाई की मांग की। लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं मिला। इस पर उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल 181 पर शिकायत दर्ज करवाई। पीएचईडी जेईएन की ओर से शिकायत का निवारण करने की बजाए ग्रामीणों पर उक्त शिकायत वापस उठाने के लए दबाव बनाया जा रहा है। जेईएन की ओर से धमकी दी जा रही है कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो वह कॉल रिकॉर्डिंग वायरल कर देगा।

ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने जेईएन के साथ दूरभाष पर नम्रतापूर्वक बात की थी। उन्होंने जेईएन को कुछ गलत नहीं कहा। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से मांग की कि इस प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करवाया जाए। इस मौके पर ताराचन्द, विनोद, हनुमान प्रसाद, ओमप्रकाश, वेदप्रकाश, कालूराम, महावीर, कुलदीप, सुनील, गंगाजल, महेन्द्र, रामेश्वर आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

Protest against Power Cut : विद्युत कटौती के खिलाफ ‘अनोखा’ प्रदर्शन!