अंबाला छावनी (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला छावनी विधानसभा के क्षेत्र पंजोखरा में आज पूर्व गृहमंत्री व छावनी से विधायक अनिल विज भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। यहां पर किसानों ने उन्हें रोका। जिसके बाद विज ने अपनी गाड़ी रूकवाई और गाड़ी से उतर वो किसानों के बीच उनकी बात सुनने के लिए पहुंच गए। किसानों ने पूर्व गृहमंत्री से एक के बाद एक प्रश्न करने शुरू कर दिए। जिसके बाद विज भी किसानों को समझाते नजर आए। किसानों ने विज से पूछा कि किसान शांति से दिल्ली जा रहे थे, बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें क्यों रोका गया, उन पर गोलियां क्यों चलवाईं गईं। Haryana News
बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें क्यों रोका गया, उन पर गोलियां क्यों चलवाईं गईं
इस पर विज ने कहा कि उस समय मैं गृहमंत्री था, मैं अपनी जिम्मदारी लेता हूं। लेकिन अब मैं सिर्फ विधायक हूं, मैं भाग नहीं सकता हूं। किसानों ने कहा कि आंसू गैस के गोले छोड़े गए, पानी की बौछारें मारी गईं। आज आपकी सरकार है, एक भी बंदे को चंडीगढ़ जाना हो या अस्पताल जाना हो रास्ता क्यों नहीं खोल दिया जाता है। विज ने कहा कि मैं तो अब सिर्फ एमएलए हूं। Haryana News
मैं तो आपके काम करने के वास्ते एमएलए हूं। उन्होंने यह भी कहा कि क्या आप मानते हैं कि मैंने काम किए हैं। इस पर किसानों ने कहा यह बात मानते हैं कि आपने काम किए हैं।
एक किसान ने गांव में गोहर निर्माण को लेकर सवाल उठाया तो विज ने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं हैं। आगे विज ने कहा कि आपने रोका मैं भागा तो नहीं। दूसरे नेताओं की तरह मैं भागा तो नहीं, आप हम एक ही हैं। किसानों ने कहा कि लोग आपको बहुत पसंद करते हैं लेकिन अगर आप हमसे वोट चाहते हैं तो आप भाजपा छोड़कर हमारे पास आएं। वहीं, किसानों ने गांव के एक गोहर को पक्का बनाने, शंभू बार्डर खोलने, विरोध के दौरान जेल में डाले गए युवाओं को छोड़ने आदि मांग रखी। Haryana News
पति हरिद्वार से घर लौटा तो घर के अंदर का मंजर देखकर दंग रह गया!