(सच कहूं/अनु सैनी)। Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली इजिप्ट की तलवारबाज नाडा हाफेज के जज्बे की सब सराहना कर रहे हैं। नाडा हाफेज ने 7 महीने की प्रेगनेंसी के बाद भी न केवल प्रतियोगिता में भाग लिया, बल्कि पहला मैच भी जीतने में सफल रही। 26 साल की नाडा अंतिम 16 दौर में हार कर पदक की दौड़ से जरूर बाहर हो गई, लेकिन उन्होंने अपने जज्बे से लाखों करोड़ों दिल जीत लिए। Paris Olympics
वहीं नाडा हाफेज से पहले भी कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब महिला खिलाड़ियों ने प्रेगनेंट होने के बाद भी ओलंपिक में अपना दम-खम दिखाया है। नीदरलैंड्स की एंकी वैन ग्रुसवेन ने तो 2004 एथेंस खेलों में 5 माह की प्रेगनेंसी में घुड़सवारी की और गोल्ड मेडल जीता। आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसी ही 10 महिला खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे। Paris Olympics
मैग्डा जूलिन: स्वीडन की मैग्डा जूलिन ने 4 महीने की प्रेगनेंसी के साथ 1920 के ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत फिगर स्केटर के रूप में भाग लिया था। उस वर्ष एंटवर्प में हुए खेलों में उन्होंने स्वर्ण पद जीता। वहीं स्वीडिश ओलंपिक वेबसाइट के अनुसार जूलिन ने 90 की उम्र में भी स्केटिंग जारी रखी और 96 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई।
कॉर्नेलिया पफोहल: जर्मन तीरंदाज कॉर्नेलिया पफोहल ने प्रेग्नेंट होने के दौरान दो बार ओलंपिक में भाग लिया। वह अपनी प्रेगनेंसी की शुरूआत में 2000 सिडनी ओलंपिक में पहुंची थी। सिडनी गेम्स में उन्होंने कांस्य पदक जीता। 4 साल बाद एथेंस खेलों में उन्होंने 7 महीने की प्रेगनेंसी के बावजूद भाग लिया हालांकि वह कोई पदक नहीं जीत पाई।
एंकी वैन ग्रुसवेन: नीदरलैंड्स की घुड़सवार एंकी वैन ग्रुसवेन ने सिडनी, एथेंस और हांगकांग में ओलंपिक खेलों में 300 पदक जीते हैं। 2004 के एथेंस खेलों के दौरान उन्होंने अपनी 5 महीने की प्रेगनेंसी के दौरान घुड़सवारी की और स्वर्ण पदक भी हासिल किया।
क्रिस्टी मूर: कनाडाई कर्लर क्रिस्टी मूर ने 2010 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों में 5 महीने की प्रेगनेंट होने पर भी भाग लिया था, उन्होंने वैंकूवर खेलों में रजत पदक जीता था। Paris Olympics
एमिली कोबर: स्नोबोर्डिंग चैंपियन एमिली कोबर ने 2006 के तुरिन शीतकालीन ओलंपिक खेलों में जर्मनी का प्रतिनिधित्व किया था। उस समय वह 2 महीने की गर्भवती थी। क्वार्टर फाइनल में गिरने के बावजूद उन्होंने निराशा को खुद पर हावी नहीं होने दिया और रजत पदक जीतने में सफल रही।
नूर सूयार्नी मोहम्मद ताइबी: शार्पशूटर नूर सूयार्नी मोहम्मद ताइबी ने 8 महीने की प्रेगनेंसी के दौरान मलेशिया की ओर से 2012 लंदन ओलंपिक में शिरकत की। खेलों से पहले उन्होंने बताया था कि उनके पहले बच्चे की प्रेगनेंसी से अतिरिक्त वजन ने उनकी शूटिंग में अतिरिक्त स्थिरता ला दी।
मार्टिना वाल्सेपिना: शॉर्ट ट्रैक स्पीड-स्केटर मार्टिना वाल्सेपीना ने 17 साल की उम्र में 2010 वेंकूवर विंटर ओलंपिक खेलों में इटली का प्रतिनिधि किया। 2014 सोची विंटर गेम्स के समय उनके गर्भ में एक नहीं बल्कि दो जुड़वा बच्चे थे फिर भी वह रूस से कांस्य पदक लेकर घर पहुंची।
अन्ना-मारिया जोहानसन: स्वीडिश हैंडबॉल खिलाड़ी अन्ना मारिया जोहानसन ने 3 महीने की प्रेगनेंट होते हुए भी 2012 लंदन ओलंपिक में भाग लिया था। खेलों में अपनी भागीदारी के बाद उन्होंने मां बनने के लिए एक साल की छुट्टी ली और फिर अपने खेल में वापस लौट आई। Paris Olympics
किम रोड़े: अमेरिकी शूटिंग टीम की सदस्य किम रोड़े ने लगातार 6 ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण सहित 6 पदक जीते हैं। वॉल्स की तरह इन्हें लंदन ओलंपिक के कुछ सप्ताह बाद पता चला कि खेलों के दौरान वह प्रेग्नेंट थी, और वॉल्श की तरह उन्होंने भी गोल्ड मेडल पर निशाना साधा।
केरी वॉल्श जेनिंग्स: अमेरिका की वॉलीबाल खिलाड़ी केरी वॉल्स जेनिंग्स ने 2012 के लंदन ओलंपिक में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह मैचों के दौरान प्रेग्नेंट थी, लेकिन फिर भी उनकी टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही।
यह भी पढ़ें:– राष्ट्रपति मुर्मू को फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान