टोल बचाने के लिए ग्राम संपर्क मार्ग पर कार की टक्कर | Sri Ganganagar News
- साइकिल सवार की मौत – समझौता वार्ता में सहमति बनने पर हुआ पोस्टमार्टम
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ रोड नेशनल हाईवे 62 पर टोल टैक्स से बचने के लिए महियांवाली ग्राम संपर्क मार्ग तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक साइकिल सवार अधेड़ की मृत्यु हो गई,जिससे आसपास के गांवों के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने नेशनल हाईवे 62 पर मृतक की लाश को रखकर धरना लगा दिया, जो आज दोपहर लगभग 1:30 बजे तक चला। कुल 16 घंटे बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से समझौता वार्ता में सहमति बनने पर मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में लाया गया।
वार्ता में सहमति बनी है कि दुर्घटना कर फरार हुई कार के चालक को अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के परिवारजनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा टोल टैक्स से बचने के लिए ग्रामीण संपर्क मार्गों से होकर गुजरने वाले वाहनों को रोकने के लिए यथोचित कदम उठाए जाएंगे।यह सहमति होने पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मृतक बलराम गोसाई (40) निवासी माहियांवाली के रिश्ते में लगती भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर चूनावढ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश अंतिम संस्कार के लिए परिवारजनों के सुपुर्द कर दी गई है। दोषी कार चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक करने के लिए एक पुलिस टीम को लगा दिया गया है। यह दुर्घटना कल रात लगभग 8:30 बजे नेशनल हाईवे 62 पर टोल टैक्स नाका के समीप गांव माहियांवाली के संपर्क मार्ग पर हुई। एक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार बलराम गोसाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वह एक खेत में मजदूरी कर घर जा रहा था।
ग्रामीणों को जब दुर्घटना का पता चला तो उन्होंने लाश को हाईवे पर चक 3-एचएच के समीप नहर पुल पर लाकर रख दिया और धरना लगा दिया।कुछ ही देर में हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझने के काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी टोल टैक्स से बचने के प्रयास में संपर्क मार्ग पर वाहनों की वजह से अनेक हादसे हुए हैं। Toll Tax
हाईवे पर टोल टैक्स बचाने के लिए उसे लोग अपने वाहन गांव महियांवाली की अंदर से गुजरने वाले संपर्क मार्ग से आते जाते हैं। यहां तक की माल वाहक वाहनों के चालक भी गांव के रास्ते आते जाते हैं। इससे ग्रामीण बड़े परेशान हैं।बार-बार आगाह किए जाने के बावजूद वाहनों का गांव से गुजरा नहीं रोका गया। इसी कारण कल रात बलराम की मौत हो गई। सारी रात प्रयास करने के बाद भी ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। Sri Ganganagar News
यह भी पढ़ें:– Alien News: …अब मेक्सिको की संसद में भी ‘एलियन’, जानिये क्या है माजरा