हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम, पानीपत में सवारियां बसों के लिए तरसी | Haryana Roadway
पानीपत (सन्नी कथूरिया)। हरियाणा में आज रोडवेज का चक्का जाम है। इसका निर्णय सांझा मोर्चा की बैठक में लिया गया। सांझा मोर्चा ने मांग की कि दिल्ली डिपो के चालक की हत्या मामले में उचित कार्रवाई की जाए और मृतक चालक को न्याय दिलाया जाए। अभी तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं करने के कारण चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया। इसी आह्वान पर पानीपत शहर में भी रोडवेज (Haryana Roadways) के पहिए थमे दिखे। नारेबाजी करते हुए रोडवेजकर्मियों ने दोषियों को अब तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार न करने पर रोष प्रकट किया। साथ ही इस वारदात की कड़ी निंदा की है। हड़ताल में मुख्य रुप से सांझा मोर्चा के जिला प्रधान चरण सिंह, सुलतान मलिक, बलराम नौल्था, रिंकू राजा, नरेंद्र घणगस, कृष्ण नांदल, राम निवास ग्रोवर, विकास छौक्कर, राज्य नेता अनिल कुंडू, प्रदीप शर्मा, विजय ढोचक, राजपाल गहल्याण आदि मौजूद है।
यह भी पढ़े:- कार हादसे की स्थिति में आपको बचाएगा Apple iPhone 14, आया खास फीचर
यह है पूरा मामला | Haryana Roadways
गांव सलीमसर माजरा के रहने वाले बस चालक जगवीर सिंह दिल्ली डिपो में तैनात थे। 6 सितंबर की सुबह चालक प्रमोद कुमार रोडवेज की बस सोनीपत से दिल्ली के लिए चली थी। इसमें अन्य यात्रियों के साथ जगवीर भी सवार थे। उनको दिल्ली से अपनी बस को लेकर चंडीगढ़ के लिए जाना था। जैसे ही रोडवेज की बस बहालगढ़ से दिल्ली हाईवे पर चली तो पीछे से थार जीप में सवार युवकों ने हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। जीप के खुले सनरूफ से युवतियों ने गालियां देना शुरू कर दिया। इस पर चालक ने बस को धीमी करके उनको साइड दे दी। थार में दो युवक और दो युवती सवार थे। वह देरी से साइड मिलने का आरोप लगाकर भुगतने की धमकी देने लगे।
हादसे में बस चालक जगवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी
उसके बाद वह रोडवेज बस के आगे-पीछे होकर चलते रहे और बार-बार गालियां देते रहे। रोडवेज कर्मचारियों के अनुसार कुंडली में पहुंचकर सुबह करीब साढ़े पांच बजे थार जीप में सवार युवकों ने हाथ देकर बस को रुकवा लिया। चालक ने कुछ आगे जाकर बस को रोक लिया। जीप सवार युवकों को समझाने के लिए दिल्ली के लिए सफर कर रहे चालक जगवीर सिंह, दिल्ली जा रही बस के चालक प्रमोद कुमार व कंडक्टर फतहसिंह सहित चार-पांच लोग नीचे उतर आए। तभी युवकों ने कर्मचारियों के ऊपर थार जीप चढ़ा दी और रौंदते हुए फरार हो गए। हादसे में बस चालक जगवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंडक्टर फतेहसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।