ट्रक मालिकों व ड्राइवरों के लिए व्हील्सआई ने शुरू किया ऑनलाइन सूचना एवं सहायता केंद्र

online information

नई दिल्ली (एजेंसी)। ट्रक मालिकों को सशक्त बनाने की दिशा में काम करने वाले स्टार्टअप व्हीलसआई ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ट्रक मालिकों और ड्राइवरों के लिए ऑनलाइन सूचना एवं सहायता केन्द्र शुरू करने की घोषणा की है। व्हील्सआई के संस्थापकों में से एक सैनेश जैन ने यहां यूनीवार्ता से कहा कि कोविद-19 महामारी और उसकी वजह से हुए देशव्यापी लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए देश के ट्रांसपोर्ट उद्योग के असली जमीनी हीरोज का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इसीको ध्यान में रखते हुये व्हील्सआई ने ‘ट्रक मालिक सहायता केंद्र’ की शुरूआत की है। इस ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य मकसद ट्रांसपोर्ट उद्योग की जरूरी खबरें और सरकारी घोषणाएं ट्रक मालिकों व ड्राइवरों तक पहुंचाना है। यह पोर्टल पूरी तरह से मुफ्त है और 8 भाषाओं में उपलब्ध है जिसमें अंग्रेजी तथा हिंदी के अलावा कुछ स्थानीय भाषाएं जैसे तेलगु, कन्नड, तमिल, मराठी, बंगाली और पंजाबी शामिल हैं। अन्य भाषाओं पर काम चल रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।