गेंहू का सीजन सिर पर, अनाज मंडियों में इंतजामात अधूरे, धान की ढेरियां आने से जगह-जगह लगे भूसे के ढेर

Kaithal | गेंहू का सीजन सिर पर, अनाज मंडियों में इंतजामात अधूरे, धान की ढेरियां आने से जगह-जगह लगे भूसे के ढेर

कैथल, सच कहूं /कुलदीप | रबी फसलों की सरकारी खरीद शुरु हो गई है। सरकारी एजेंसियों ने जहां मंडियों में 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरु कर दी है, वहीं एक अप्रैल से गेहूं, जौ और चने की खरीद भी शुरु हो जाएगी, लेकिन खरीद केंद्रों में अभी व्यापक इंतजाम नजर नहीं आते। समय रहते अगर सभी कमियां दूर नहीं की गई तो आवक तेज होने पर किसानों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। शहर के साथ-साथ गांवों में बने ज्यादातर खरीद केंद्रों पर साफ-सफाई का नाममात्र काम हुआ है। खरीद शुरु होने में अब सिर्फ चार से पांच दिन का समय शेष रह गया है। कैथल अनाज मंडी में शेड के नीचे और फड़ पर धान के ढेर लगे हुए हैं। अनाज मंडी में जगह जगह धान की ढेरियां तुल रही है। धान के लिए दो दिन का समय दिया गया है उसके बाद किसी भी आढ़ती और किसान को धान मंडी में नहीं डालने दिया जाएगा। मार्किट कमेटी अधिकारियों का कहना है कि गेहूं खरीद का सीजन शुरु होने से पहले मंडी से धान के ढेर उठवा दिए जाएंगे।

Haryana Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में अप्रैल महीने में इस तारीख को जमकर बरसेंगे मेघ!

पंजीकरण करवाने की आज आखिरी तारीख

जिले में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 51 हजार 576 किसानों ने रबी की तीन लाख 79 हजार 629 एकड़ फसल का पंजीकरण करवाया हुआ है। जिले में लगभग 90 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर हो गया है। बता दें कि 10 मार्च को सरकार ने पोर्टल बंद कर दिया था लेकिन उसके बाद 20 मार्च से सरकार ने दोबारा पोर्टल खोला हुआ है। जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया है, वे किसान 27 मार्च तक पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके बाद गैर पंजीकृत किनसनों को फसल खुले बाजार में बेचनी होगी।

मिसमैच एरिया को किया जा रहा वेरिफाई

पोर्टल पर किसान अपने खेत में उगाई फसल की जानकारी दर्ज करते हैं। वहीं प्रशासन की तरफ से भी सर्वे किया जाता है, जिसमें किस खेत में कौन सी फसल है, इसकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाती है। पोर्टल पर पंजीकृत कुल 379629 एकड़ फसल में से 34423 एकड़ का मिलान नहीं हुआ। इसमें से 19150 एकड़ मिसमैच एरिया को विभाग द्वारा वेरिफाई किया जा चुका है। वहीं 15273 एकड़ मिसमैच एरिया की वेरिफाई किया जाना बाकी है। इसमें गेहूं के साथ सरसों व अन्य फसलो का एरिया भी शामिल है। मिसमैच की वजह से किसानों को समर्थन मूल्य पर सरसों की फसल भी बेचने में दिक्कत आ सकती है।

Kaithal
Kaithal:

जिले में 39 जगह होगी खरीद

कैथल जिले में 39 खरीद केंद्र बनाए गए है। मंडियों में अभी तक धान की आवक ही वल रही है। सीवरेज की लाइन दबाने के लिए सड़क उखाड़ी गई थी जिसका अनाज मंडी के अंदर तो पेचवर्क का काम पूरा हो गया है लेकिन मंडी के साथ लगती बाहर की सड़कों पर अभी काम अधूरा पड़ा हुआ है। बारदाना में एक करोड़ 20 लाख बैग की जरुरत है, जबकि एजेंसियों के पास एक करोड़ 45 लाख बैग उपलब्ध है।

अनाज मंडी में साफ सफाई का काम जारी है। जहां कही कोई भी कमी दिख रही है वे भी पूरी की जा रही है। 1 अप्रैल से पहले धान की आवक मंडी में बंद कर दी जाएगी। अनाज मंडी के अंदर पेचवर्क का काम पूरा किया जा चुका है। किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
नरेंद्र ढुल, सचिव, मार्किट कमेटी, कैथल।