इस बार बिना रूकावट खरीदा जाएगा पड़ोसी राज्यों का गेहूं

Farmers Hard Work

-1840 रुपये सरकारी रेट के हिसाब से होगी गेहूं की खरीद

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। जिला में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए मार्केट कमेटी प्रबंधन ने पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए है। वहीं पहली बार सरकार ने पड़ोसी राज्य राजस्थान और पंजाब से आने वाले गेहूं पर भी रोक नहीं लगाई है। इस बार कहीं की भी गेहूं आए। वह गेहूं खरीदी जाएगी। इसलिए कोई नाकाबंदी या बैरियर सीमाओं पर नहीं लगाए जाएंगे। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष आवक में गेहूं अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। पिछले वर्ष भी राजस्थान से भारी मात्रा में सरसा मंडी में गेहूं आया था। हरियाणा सरकार की तरफ से जारी हुए आदेश मुताबिक गेहूं में 12 प्रतिशत से अधिक नमी होने पर खरीद नहीं की जाएगी।। वहीं गेहूं का सरकारी रेट इस बार 1840 रुपये रहेगा।

जिला में 58 केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद

जिले में गेहूं खरीद के लिए 58 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। यहां से चार खरीद एजेंसियां गेहूं खरीदेगी। जिनमें भारतीय खाद्य निगम, खाद्य आपूर्ति विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउस, है। गेहूं उठान में किसी प्रकार की देरी ना हो। इसके लिए भारतीय खाद्य निगम सुबह साढ़े 7 बजे से ही गोदाम खुले रखेगी। गेहूं की खरीद 15 मई तक होगी।

यह रहेगा सरसा मंडी में खरीद एजेंसियों का शैड्यूल

सरसा मंडी को जोन वाइज बांटने के बाद सप्ताह में चार दिन यानि सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को हैफेड गेहूं खरीदेगी। इसके अलावा शुक्रवार के दिन एफसीआई खरीद कर सकेगी। वहीं बुधवार को खाद्य आपूर्ति गेहूं की खरीद करेगी। सरसा मंडी में वेयर हाउस की खरीद इस बार नहीं है। वहीं सांसद आदर्श ग्राम गुडियाखेड़ा में बने खरीद केंद्र पर हैफेड एजेंसी खरीद करेगी। ,

इस वर्ष जिले में 13 लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आवक होने की उम्मीद

इस बार जिले में 2 लाख 99 हजार हेक्टेयर के करीब गेहूं की फसल है। फसल अच्छी होने के कारण जिले में गेहूं लगभग 13 लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आवक होने तक की उम्मीद जताई जा रही है। गत वर्ष भी लगभग इतने ही रकबे में गेहूं की फसल थी और 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक आवक रिकॉर्ड की गई थी। आवक की बात करें तो पिछले ढाई दशकों से सरसा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।

‘‘गेहूं खरीद की गाइडलाइन आ गई है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। 1 अप्रैल से 15 मई तक गेहूं की खरीद होगी। मंडिया भी अलॉट कर दी गई है। इस संबंध प्रधान सचिव हरियाणा राजेश खुल्लर ने वीडियो कांफ्रेस करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। डीसी साहब के आदेशानुसार खरीद प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है।
-अशोक बंसल डीएफएससी

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।