मंडियों में धड़ल्ले से आ रही है बाहरी राज्यों की गेहूं, पोर्टल होने के बावजूद कोई रोक टोक नहीं

Khizrabad News
Khizrabad News: मंडियों में धड़ल्ले से आ रही है बाहरी राज्यों की गेहूं, पोर्टल होने के बावजूद कोई रोक टोक नहीं

मंडी अधिकारी से लेकर, खरीद एजेंसियां सबको है पता मगर कोई कार्रवाई नहीं | Khizrabad News

खिजराबाद (सच कहूं राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: मार्किट कमेटी छछरौली के अंतर्गत आने वाली प्रतापनगर मंडी में यूपी की गेहूं बेरोकटोक आ रही है। इस मंडी में कुल गेहूं का एक बड़ा हिस्सा यूपी व अन्य राज्यों से आता है। जबकि सरकार ने फसलों का रजिट्रेशन करने के लिए एक पोर्टल बनाया हुआ है, जिसके अंतगर्त किसानों को अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है उसके बाद ही मंडी में फसल आती है, जबकि यहां पर यूपी व अन्य राज्यों से बड़ी लाखों बोरियां गेहूं यूपी से ही आ जाती है, जबकि इसको चेक करने वाला कोइ नहीं है। Khizrabad News

हर बार की तरह इस बार भी प्रतापनगर मंडी में बड़ी संख्या में गेहूं यूपी से आ रही है, जबकि प्रदेश सरकार के द्वारा बनाए गए पोर्टल के अनुसार बाहर के राज्यों की गेहूं लगातार मंडी में आ रही है, यह फसल हरियाणा के किसानों के नाम पर बिक रही है। बाहर से आने वाली गेहूं का बड़ा हिस्सा प्रतापनगर, इसके बाद खरीद केंद्र खारवन व छछरौली मंडी में भी बाहरी राज्यों से गेहूं आती है। मगर अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते, क्योंकि सबके हित इसके साथ जुड़े हुए है। जितना माल मंडी में आएगा उतनी ही सबकी चांदी होगी, यहां चाहे प्रदेश में एजेंसियों के पास पर्याप्त मात्रा में गोदाम तक न हों। बाहर की गेहूं की अधिकता की वजह से उठान व स्टाक जैसी समस्याएं भी आती हैं। बाहरी गेहूं आने की वजह से मंडियों की व्यवस्था बिगड़ जाती है, जिससे कई बार जाम जैसी हालत भी होती है। Khizrabad News

यह भी पढ़ें:– रेबीज कंट्रोल कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेगी यूनिटी और टास्क फोर्स कमेटी