फसल नुकसान के लिए सरकार किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ दे मुआवजा राशि
खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) बारिश के कारण हुई गेंहू की फसल के नुकसान को लेकर पूर्व विधायक पदम दहिया ने मंगलवार को अनेक गांवों का दौरा और किसानों को आश्वासन दिया कि वे इस दुख की घड़ी में किसानों के साथ है। उन्होंने हरियाणा सरकार ने आग्रह किया कि बारिश के कारण खराब हुई गेहंू फसल की तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए। पूर्व विधायक ने कहा कि इस बार गेंहू की फसल के लिए पूरा सीजन अच्छा मौसम रहा, जिससे इस सीजन में गेंहू की फसल का उत्पादन अच्छा रहने की संभावना थी, लेकिन हमारे अन्नदाता पर प्रकृति का ऐसा पहाड़ टूटा की उसके सारे सपने बिखर गए।
यह भी पढ़ें:– रेलवे एसपी संगीता कालिया समेत 6 पुलिस अधिकारियों पर मामला
उन्होंने कहा कि किसान अपने खून पसीने की मेहनत से इस मंहगाई के दौर में अपनी फसलों को तैयार करता है। इसलिए हरियाणा सरकार बारिश के रूप में आई इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी कर किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रूपये मुआवजा राशि देने का कार्य करें ताकि किसान अपने परिवार को पालन-पोषण कर सके।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी लगातार किसान मौसम की मार झेलते आ रहे हैं। लेकिन कई सीजन से सरकार द्वारा उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा। जबकि फसल बीमा योजना के नाम पर कंपनियां हजारों करोड़ का मुनाफा कूट रही हैं। मौसम के साथ किसानों को सरकार अनदेखी की मार भी झेलनी पड़ रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।