कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव भूरा में अज्ञात कारणों से लगी आग से गेंहू की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित ने प्रशासन से जली फसल के मुआवजे की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा निवासी जगबीर की कृषि भूमि गांव के निकट ही स्थित है। उसने इस भूमि पर गेंहू की फसल बो रखी थी। शनिवार को अज्ञात कारणों से गेंहू की फसल में अचानक आग लग गई। Kairana News
कुछ ही देर में आग ने भयकंर रूप ले लिया। फसल में आग लगी देख ग्रामीण ट्रैक्टर आदि लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पांच बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी। ग्रामीणों ने हलका लेखपाल को फोन करके पूरे मामले से अवगत कराया। वहीं, पीड़ित किसान ने प्रशासन से आग से जली गेंहू की फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– कुश्ती किसानों का खेल है: बाबा परमेन्द्र आर्य