समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद पुन: हुई शुरूॅ चमकहीन गेहूं की खरीद को सरकार ने दी हरी झंडी

wheat

ओलों की मार से खराब हुई थी गेंहू फसल

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में ओलावृष्टि की मार से बर्बाद हुई गेंहू की फसल की चमक खत्म होने (wheat) से निराश किसानों के लिए चिंता का समय पैदा हो गया था, ऐसे में पिछले कुछ दिनों से किसान तथा व्यापारीकसंगठन सरकार के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से चमकहीन गेंहूकी खरीद समर्थन मूल्य पर करवाने की मांग कर रहे थे। इस मामले में सरकार ने फैसला करते हुए लगभग 90 प्रतिशत से अधिक खराब हुए चमकहीन गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए केन्द्र सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है। राज्य के खरीद केन्द्रों पर आज शुक्रवार से 90 प्रतिशत तक चमकहीन गेंहू की खरीद शुरू की गई।

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के निर्धारित मापदण्डों के तहत चमकहीन गेंहू नहीं (wheat) खरीदा जा सकता है, लेकिन किसानों की समस्या को देखते हुए फसल पर गुणात्मक एवं मात्रात्मक क्षति से भारत सरकार को अवगत कराया गया था और उसमें निर्धारित गुणवत्ता मापदण्ड में गेहूं की चमक को हटाने या अधिकतम रियायत प्रदान करने की अनुमति देने की मांग की गई थी।

इस मामले में 2 दिन पूर्व 50 प्रतिशत तक चमकहीन गेंहू खरीद की अनुमति प्रदान कर दी थी, लेकिन आज 90 प्रतिशत तक चमकहीन गेंहू की खरीद के लिए भी अनुमति केन्द्र सरकार ने दे दी है। जिससे किसानों को काफी हद तक राहत मिली है। ज्ञात रहे अनूपगढ़ में 1 अप्रैल से सरकारी एजेंसी एफ.सी.आई की ओर से समर्थन मूल्य पर किसानों से गेंहू की फसल को खरीदने का कार्य आरम्भ किया गया था, लेकिन गत दिनों इलाके में हुई ओलावृष्टि से गेंहू की फसल भीगने के कारण गेंहू की चमक पूरी तरह से खत्म हो गई थी, जिस पर एफ.सी.आई. ने खरीद को बंद कर दिया था।

ऐसे में व्यापारी तथा किसान लगातार ऐसे प्रयास कर रहे थे कि उनकी चमकहीन गेंहू भी सरकार खरीद करे। इस मांग को लेकर गत दिवस व्यापार मंडल ने प्रशासन को ज्ञापन देकर किसानों के हक में आवाज उठाई थी। अब केन्द्र सरकार की ओर से मिली इस राहत ने किसानों की उम्मीद को जिन्दा रखा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें