गेहूं के खरीद प्रबंधों पर जताई संतुष्टि
मोगा(लखवीर सिंह)। डॉ. अभिनव त्रिखा आईएएस एमडी पंजाब स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉप्रोरेशन की ओर से मंगलवार (wheat) को नयी अनाज मंडी मोगा में गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया गया। उनकी तरफ से मौके पर ही अलग -अलग खरीद एजेंसियों के इंस्पेक्टरों द्वारा गेहूं की खरीद करवाई गई। उन्होंने कहा कि गेहूं के इस सीजन दौरान किसानों को मंडियों में अपनी फसल बेचने के लिए किसी तरह की कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडी में गेहूं के खरीद प्रबंध मुकम्मल हैं व उन्होंने खरीद प्रबंधों पर संतुष्टि जताई।
किसानों को मंडियों में अपनी फसलें सुखा कर लाने की अपील
उन्होंने किसानों को मंडियों में अपनी फसलें सुखा कर लाने की भी अपील की। इस मौके जिला मंडी अधिकारी जसविन्दर सिंह ने बताया कि बीती शाम तक जिले की मंडियों में कुल 19,062 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है, जिसमें से 6,415 टन गेहूं की अलग -अलग खरीद एजेंसियों की ओर से खरीद की जा चुकी है। इस समय उनके साथ एसडीएम मोगा गुरविन्दर सिंह जौहल, जिला खाद्य व सप्लाई कंट्रोलर सवीटी देवगन, सचिव मार्केट समिति मोगा जसनदीप सिंह, कृषि अधिकारी जसविन्दर सिंह बराड़ व समूह खरीद एजेंसियों के जिला मैनेजर भी मौके पर उपस्थित थे।
खरीद केंद्र दोदा में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू
अनाज मंडी दोदा में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की, जिसका उद्घाटन दोदा के अध्यक्ष बलविन्दर सिंह बब्बू सचदेवा समूह आढ़ती एसो. दोदा व पंचायत की ओर से सांझे तौर पर किया गया। मार्केट समिति के हरबंस सिंह ने कहा कि किसानों को मंडियों में कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पनग्रेन एजेंसी की ओर से आज गेहूं खरीदी गई व एफसीआई, वेयरहाऊस भी जल्दी खरीद शुरू कर रहा है। इस मौके तेजिन्दर बांसल अध्यक्ष श्री मुक्तसर साहब, रणजीत सिंह मकड़, रजिन्दर कुमार वधवा, जबरजंग सिंह ढिल्लों, पूर्व सरपंच सुखमन्दर सिंह, बग्घी बराड़, गुलाब सिंह पूर्व सरपंच, बोहड़ सिंह मैंबर, जस्सी मैंबर, बलजीत सिंह, नरेश गोयल, मेघराज गर्ग, राजकुमार गर्ग, सुखदेव सिंह पूर्व सरपंच, रशपाल सचदेवा, बिट्टू सचदेवा, जगजीत सिंह जगह, विजय कुमार, गुरदयाल सिंह सचदेवा, बलजीत सिंह सचदेवा, जगदीश कटारिया, अध्यक्ष वकील सिंह, गुरविदर सिंह मार्केट समिति उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें