स्पार्किंग से खेत में खड़ी फसल को नुकसान

wheat

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बिजली की तारों में स्पार्किग होने के कारण खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने के कारण फसल (wheat) जलकर राख हो गई। आग से लगभग 2 बीघा फसल का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चक 2 पीजीएम-ए. मोजगढ़ निवासी किसान मोहन स्ािंह के खेत के ऊपर से बिजली की तारें गुजरती हैं तथा यह तारें नीची होने के कारण हवा चलने से इन तारों के आपस में टकराने से स्पार्किंग हुई, जिससे गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली।

चक निवासी एक किसान सलविन्द्र स्ािंह ने बताया कि गनीमत यह रही कि समय रहते किसानों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा (wheat) नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसके बावजूद भी 2 बीघा क्षेत्र में खड़ी गेंहू की फसल जल गई। ज्ञात रहे पिछले कुछ दिनों से इलाके (wheat) में तेज हवाओं का दौर चल रहा है तथा बिजली की तारों के आपस में टकराने से आग लगने की घटनाएं इससे पूर्व में भी हो चुकी हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें