औद्योगिक विकास में पंजाब को अग्रणी प्रदेश बनाने के उद्देश्य से उठाया कदम

Chandigarh News
Chandigarh News : मान ने मोहिंदर भगत को जीत पर दी बधाई

उद्योगपतियों से फीडबैक लेने के लिए वॉट्सऐप नंबर और ईमेल आईडी जारी

  • सुझाव लेने वाला देशभर में से पहला प्रदेश है पंजाब | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने प्रदेश में इंडस्ट्रियल क्षेत्र के विकास और उद्योगपतियों को अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए सुझाव मांगे है। उन्होंने एक वॉट्सऐप नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है, जिस पर उद्योगपति और अन्य लोग पंजाब सरकार को अपने सुझाव दे सकते हैं।

सीएम मान द्वारा जारी वॉट्सऐप नंबर (81948-91948) पर लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी punjabconsultation@gmail.com पर भी ई-मेल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को रंगला पंजाब बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह एक नई पहल की गई है। Chandigarh News

सीएम ने कहा कि पंजाब में जब कारोबार बढ़ेगा तो रेवेन्यू आएगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उद्योगपतियों और लोगों के सुझावों के अनुसार प्रदेश सरकार इंडस्ट्रियल विकास की नीति तैयार करेगी। ‘आप’ सरकार लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। जिस तरह बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और नहरी पानी के संबंध में लोगों से सुझाव मांगे और फिर उनके अनुसार लागू सुविधा के नतीजे सभी के सामने हैं। मान ने कहा कि पंजाब में अब बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक में 35 लाख से अधिक लोग दवाइयां लेकर ठीक हुए हैं। Chandigarh News

उन खेतों में भी नहरी पानी पहुंचा, जहां 35-40 साल से पानी नहीं देखा गया था। उन्होंने लोगों से अपने कीमती सुझाव देने की अपील की है, ताकि प्रदेश के इंडस्ट्रियल क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को तेजी से आर्थिक विकास के रास्ते पर लाने के लिए राज्य सरकार ने पंजाब में उद्योग को बढ़ावा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब को औद्योगिक विकास के केंद्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:– प्रदेश सरकार एनीमिया के खात्मे के लिए चलाएगी विशेष अभियान : डॉ. कौर