गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। Dog Bite Treatment: जगह जगह लगातार डॉग्स के हमले हो रहे है। डॉग्स के हमलों से घायल हुए लोगों को सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। इसमें लापरवाही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। लापरवाही न बिलकुल न बरते। अगर आप अपने कुत्ते के साथ खेल रहे हैं और इस दौरान आपका पालतू डॉग आप पर अचानक गुर्राने और पूंछ हिलाने के साथ आपको काट ले या नुकीले दांतों से खरोंच दे, और या सड़क पर जाते समय आपके ऊपर अचानक स्ट्रीट डॉग्स हमला कर दें तो ऐसी स्थिति में आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।
इसे हल्के में लेकर गलती न करें। कुत्ते के काटने पर सबसे पहले क्या करें ? अगर आपको किसी डॉग्स ने काट लिया है तत्काल सबसे पहले आप डॉक्टर के पास जाएं। उससे पहले आप काटे गए जगह पर लाइफ बॉय डिटर्जेंट साबुन, रिन या सर्फ एक्सेल साबुन से जख्म को अच्छी तरह से धो लें। अगर जख्म काफी गहरा है तो उस जगह पर पहले साबुन से धोएं और फिर तेज धार गर्म या नॉर्मल पानी से उसे खूब धो ले। डॉक्टर को जरूर दिखाएं। डॉग के काटने के बाद तुरंत आपको क्या करना चाहिए ? , आइए आपको इस बारे में कुछ मुख्य बातें बताते है। और इन बातों का विशेष ख्याल रखें।
डॉग के काटने पर तत्काल क्या करें? Dog Bite
- घाव को सबसे पहले धो लें, हल्के साबुन का प्रयोग करें, और उस पर पांच से 10 मिनट के लिए गर्म नल का तेज धार पानी जख्म पर चलाएं।
- साफ कपड़े से दबाकर जख्म से हो रक्तस्राव को धीमा करें,यदि आपके पास ओवर-द-काउंटर एंटी बायोटिक क्रीम है तो लगाएं। -घाव को जीवाणु रहित पट्टी से लपेटें,घाव पर पट्टी बांध दें और अपने डॉक्टर को दिखाएं। – जब डॉक्टर घाव की जांच कर लें तो पट्टी को दिन में कई बार जरूर बदलें। – जख्म में लाली, सूजन, दर्द में वृद्धि और बुखार सहित संक्रमण के लक्षणों के लिए बीटाडीन दवा लगाएं,
- इससे रेबीज वायरस का असर कम हो जाता है। लेकिन उससे पहले जख्म को अच्छी तरह से धोना बहुत जरूरी है।समय पर एंटी-रेबीज या एंटी-टिटनेस का इंजेक्शन लगवाएं और कुत्ते और घटना के बारे में सारी जानकारी डॉक्टर से साझा करें।
डॉग के काटने पर इंजेक्शन कितने अंतराल पर लगना जरूरी | Dog Bite
पहले इंजेक्शन के बाद तीसरे दिन, फिर सातवें दिन, उसके बाद 14 वें दिन और अंत में 28 वें दिन में इंजेक्शन लगना जरूरी है। डॉ ने बताया कि कभी-कभी इंजेक्शन लगाने के बाद लोगों को बुखार जैसी समस्या होती है, लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल में जरूर जाए।
आपसे क्या जानना चाहेंगे डॉक्टर ?
डॉक्टर पहले आपसे यह जानना चाहेंगे कि आपको आखिरी टिटनेस का इंजेक्शन कब लिया था। घाव अधिक गहरा होने पर डॉक्टर आपको टांके लगाने की सलाह देंगे।
कुत्ते के काटने पर उसकी 10 दिन तक निगरानी क्यों करें ?
डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार 10 दिनों की निगरानी इस लिए जरूरी है, क्योकि डॉग्स के कार्यकलापों से यह ज्ञात हो जायेगा की डॉग में रेबीज है या नहीं। क्योंकि काटने वाले डॉग में अगर रेबीज वायरस है तो उसकी 10 दिन में मौत हो जाती है। अगर उसमे रेबीज वायरस नहीं है तो वह 10 दिन के बाद भी सही सलामत रहेगा।
आपको कैसे पता चलेगा कि आपको रेबीज वाले कुत्ते ने काट लिया है?
रेबीज के पहले लक्षण फ्लू के समान हो सकते हैं। शुरुआती लक्षण कमजोरी या बेचैनी, बुखार या सिरदर्द शामिल हैं। काटने की जगह पर असुविधा, चुभन या खुजली की अनुभूति भी हो सकती है। ये लक्षण कई दिनों तक रह सकते हैं। इसके बाद लक्षण मस्तिष्क संबंधी शिथिलता, चिंता, भ्रम और उत्तेजना में बदल जाते हैं।
कुत्ते के काटने के कितने दिन बाद इंसानों में रेबीज के लक्षण दिखाई देते हैं ?
रेबीज के पहले लक्षण काटने के कुछ दिनों से लेकर एक साल से अधिक समय तक भी दिखाई दे सकते हैं। सबसे पहले, काटने वाली जगह के आसपास झुनझुनी, चुभन या खुजली महसूस होती है। किसी व्यक्ति में फ्लू जैसे लक्षण भी हो सकते हैं जैसे बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, भूख न लगना, मतली और थकान।