Raksha Bandhan 2024 : हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। रक्षाबंधन का पर्व सोमवार, 19 अगस्त को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर शनिवार को बाजारों में त्योहार की तैयारी के लिए खरीदारी को खूब भीड़ दिखी। मिष्ठान, सर्राफा और कपड़ा कारोबारियों के यहां सुबह से शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। वैसे तो रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजार कई दिनों से सजा हुआ है। अब तक राखी की ही खरीद बाजार में देखी जा रही थी, लेकिन पर्व के समीप आते और बहनों के पहले से ही भाइयों के यहां जाने के लिए शनिवार को चली तैयारियों से बाजार और भी चमक उठे। Raksha Bandhan 2024
राखियों की चमचमाती दुकानों पर महिलाओं की भीड़ तो थी ही वहीं मिष्ठान विक्रेताओं के यहां भी घेवर सहित अन्य मिठाई खरीदने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा। त्योहार पर परेशानियों से बचने के लिए बहन और भाई पहले से ही खरीदारी में व्यस्त नजर आए। उधर, सर्राफा कारोबारियों के यहां चांदी की राखियों की खरीद के लिए भीड़ रही। कपड़ा व्यवसाइयों, साड़ी शोरूम व रेडीमेड की दुकानों पर भी सुबह से लेकर देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगातार बनी रही। महिलाएं अपने, भाई, बहनों के लिए साडिय़ों व अन्य कपड़ों की खरीद में लगी रहीं। त्योहार पूर्व अच्छे कारोबार से कारोबारियों के चेहरे भी खिले नजर आए।
ब्यूटी पार्लर के प्रतिष्ठानों पर भी हाउसफुल हालात नजर आए
अचानक वाहनों की संख्या बढऩे की स्थिति में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए भी यातायात पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रक्षाबंधन से पहले बाजारों में ब्यूटी पार्लर के प्रतिष्ठानों पर भी हाउसफुल हालात नजर आए। भाई को राखी बांधने की तैयारी के साथ कास्मेटिक और चूड़ी विक्रेताओं के यहां भी महिलाएं अपनी तैयारी करते रहीं।
जंक्शन में रेलवे स्टेशन पर राखी विक्रय करने वाले अनिल कुमार व राजेन्द्र कुमार ने बताया कि चश्मे, टेडी बियर, लाइट वाली राखी की खरीदारी को लेकर बच्चों में रूझान देखने को मिल रहा है। इसके अलावा स्टोन, फैंसी, लड्डू गोपाल के लिए राखी की खरीदारी हो रही है। महंगाई के कारण राखियों के दाम भी बढ़े हैं। सुबह के समय कम ग्राहकी थी लेकिन शाम ढलते-ढलते भीड़ बढ़ गई। रविवार को अच्छी ग्राहकी होने की उम्मीद है। Raksha Bandhan 2024
Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन पर सरकार ने किया महिलाओं के लिए ये खास ऐलान!