कुरुक्षेत्र। (सच कहूँ न्यूज) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां मानवता के मसीहा हैं। डेरा सच्चा सौदा में हर जाति, धर्म के लोगों का सत्कार किया जाता है। डेरा सच्चा सौदा में कोई पहचान नहीं की जाती है कि कौन किस जाति का है। वहां सभी एक सम्मान हैं। हमारा परिवार तीन-चार पीढ़ियों से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है। हमारे साथ वहां न तो किसी तरह से कोई भेदभाव हुआ है व न ही हमारे धर्म के बारे में या हमारे महापुरूष श्री गुरु रविदास जी के बारे में कभी बुरा बोला गया है, बल्कि पूज्य गुरु जी ने श्री गुरु रविदास जी का हमेशा से ही सम्मान किया है व उनकी पावन शिक्षाओं पर चलने की शिक्षा दी है। यह कहना है रविदासिया भाईचारे के लोगों का।
यह भी पढ़ें:– नौकरी और पैसों के लिए 2022 में 3.7 लाख लोगों ने छोड़ा भारत
मैं खुद रामदासिया समाज से संबंध रखता हूँ। मैं डेरा सच्चा सौदा, सरसा से 28-30 साल से जुड़ा हुआ हूँ। मैंने पूज्य गुरु जी के कई सत्सगों को भी सुना है लेकिन उनमें उन्होंने किसी भी जात-मजहब के बारे में गलत टिप्पणी नहीं की है। पूज्य गुरु जी ने श्री गुरु रविदास जी के बारे में कभी भी गलत बात नहीं बोली और जो वीडियो वायरल हो रही है, उसे एक बार सभी को सुनना चाहिए, उसमें कुछ भी गलत नहीं बोला गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि पूज्य गुरु जी ने श्री गुरु रविदास जी के बारे में कभी भी गलत शब्द का प्रयोग नहीं किया, ना कभी करेंगे। मेरी सभी लोगों से यहीं विनती है कि समाज में पूज्य गुरु जी को लेकर झूठी अफवाहे न फैलाएं। बल्कि समाज को सही दिशा दें। -गुरचरण सिंह भोला, कुरुक्षेत्र
रामदासिया समाज pic.twitter.com/5duopUPTJM
— Sach Kahoon (@SACHKAHOON) March 16, 2023
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।