Petrol-Diesel Price Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आज क्या है अपडेट

Petrol-Diesel Price Today
Petrol-Diesel Price Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आज क्या है अपडेट

Petrol-Diesel Price Today: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में सप्ताहांत पर तीव्र गिरावट जारी रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर साप्तहांत पर अमेरिकी क्रूड 3.12 प्रतिशत की गिरावट लेकर 73.65 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड 1.43 प्रतिशत उतरकर 78.82 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Haryana-Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में 3 दिन तूफानी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग की ताजा जानकारी

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही Petrol-Diesel Price Today

महानगर……………….पेट्रोल…………..डीजल ( रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली ……………….94.72………………87.62
मुंबई …………………104.21…………….92.15
चेन्नई………………….100.75…………….92.34
कोलकाता…………..103.94…………….90.76

जानें उत्तर प्रदेश के शहरों के रेट

लखनऊ
पेट्रोल 94.65 रुपये
डीजल 87.76 रुपये

कानपुर
पेट्रोल 94.85 रुपये
डीजल 87.99 रुपये

प्रयागराज
पेट्रोल 94.72 रुपये
डीजल 87.86 रुपये

मथुरा
पेट्रोल 94.31 रुपये
डीजल 87.33 रुपये

आगरा
पेट्रोल 94.58 रुपये
डीजल 87.66 रुपये

वाराणसी
पेट्रोल 95.28 रुपये
डीजल 88.44 रुपये

मेरठ
पेट्रोल 94.53 रुपये
डीजल 87.61 रुपये

नोएडा
पेट्रोल 94.74 रुपये
डीजल 87.86 रुपये

गाजियाबाद
पेट्रोल 94.36 रुपये
डीजल 87.41 रुपये

गोरखपुर
पेट्रोल 94.52 रुपये
डीजल 87.60 रुपये

अलीगढ़
पेट्रोल 94.77 रुपये
डीजल 87.87 रुपये

बुलंदशहर
पेट्रोल 94.81 रुपये
डीजल 87.93 रुपये

मिर्जापुर
पेट्रोल 94.81 रुपये
डीजल 87.96 रुपये

मुरादाबाद
पेट्रोल 95.15 रुपये
डीजल 88.30 रुपये

रायबरेली
पेट्रोल 95.75 रुपये
डीजल 88.89 रुपये

रामपुर
पेट्रोल 94.62 रुपये
डीजल 87.72 रुपये

एमपी में पेट्रोल-डीजल के दाम | Petrol-Diesel Price Today

एमपी में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है। अनूपपुर, बैतूल, भोपाल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, धार, डींडोरी, गुना, जबलपुर, कटनी, मंदसौर, नरसिंहपुर, पन्ना, रायसेन, सागर, शहडोल, शाजापुर, सीधी और उमरिया में इजाफा हुआ है। विदिशा, सिंगरौली, सिवनी, सीहोर, सतना, रतलाम, राजगढ़, मुरैना, मंडला, खंडवा, झाबुआ, होशंगाबाद, हरदा, बालाघाट, बड़वानी और अलीराजपुर में गिरावट आई है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपये, इंदौर में 106.50 रुपये, ग्वालियर में 106.40 रुपये, जबलपुर में 106.50 रुपये, रीवा में 108.87 रुपये और उज्जैन में 106.82 रुपये है। वहीं भोपाल में 91.84 रुपये, इंदौर में 91.89 रुपये, ग्वालियर में 91.78 रुपये, जबलपुर में 91.90 रुपये, रीवा में 94.06 रुपये और उज्जैन में 92.19 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here