इंदौर (एजेंसी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को केंद्र सरकार को राफेल सौदे पर घेरते हुये कहा कि तीन गुना अधिक दामों में लड़ाकू जहाज (Fighter Aircraft) खरीदकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे देशहित का काम कर रहें हैं।
सिब्बल रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी चाहते हैं कि वे राफेल रक्षा सौदे को देश की सुरक्षा से जुडा बताकर किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करने में सफल हो जायेगें तो वे गलत सोचते हैं हम उन्हें ऐसा नही करने देंगे।
उन्होंने राफेल सौदे मामले को बोफर्स तोप सौदे मामले से तुलना करने पर आपत्ति लेते हुये कहा कि बोफर्स मामला एक राजनीतिक षड्यंत्र था। जिसमें दशकों तक चली जांच और राजनीति के बाद अंतत: न्यायालय ने इस मामले में सबको बरी कर दिया।
जबकि राफेल सौदा मामला प्रथम दृष्टया ही मजबूती से एक बड़े भ्रष्टाचार और एक देश के बड़े उद्योगपति की निजी कम्पनी को अवैध फायदा पहुँचने की कवायद के रूप में सीधे समाज आ रहा हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।