नई दिल्ली (एजेंसी)। हेपेटाइटिस ए को अगर समय रहते ध्यान न दिया तो इसके कारण गंभीर परिणाम हो सकते है। आईए जानते हैं कि कैसे हो सकता है इस बीमारी से बचाव। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि विश्व स्तर पर हर साल 10 करोड़ से अधिक लोग हेपेटाइटिस ए से संक्रमित होते हैं। हालांकि इस लिवर के संक्रमण को आम तौर पर बच्चों में मामूली माना जाता है, लेकिन कुछ केसों में यह गंभीर हो सकता है। बड़े बच्चों और व्यस्कों में इस संक्रमण से आमतौर पर ज्यादा गंभीर लक्षण दिखते हैं। इन लक्षणों में से एक है पीलिया जो 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में होता है। इसका संक्रमण ज्यादा दिनों तक नहीं रहता, हालांकि यह गंभीर हो सकता है। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया जाए।
कैसे होती है ये बीमारी
यह संक्रमण दूषित खाना खाने से या पानी पीते हैं, तो आप संक्रमित हो सकते हैं। यह इन्सान में एक दूसरे से फैलता है। यह संक्रमण ज्यादातर मुंह से फैलता है या फिर तब फैलता है, तब कोई दूषित पानी या दूध पीता है या ऐसा खाना खाते हो जिसे सफाई का ध्यान न रखकर तैयार किया गया हो।
क्या है इसके लक्षण
- बुखार
- उल्टी
- स्लेटी रंग का मल
- थकान
- पेट दर्द
- जोड़ों में दर्द
- भूख कम लगना
- मतली
- पीलिया
इसे कैसे रोका जा सकता है
1. साफ पानी पीएं और खाना अच्छी तरह से पकाएं।
2.शौचालय का इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से जरूर धोएं।
3. अपने घर में आस-पास सफाई रखें।
4. टीकाकरण हेपेटाइटिस ए से आपके बच्चे को बचाता है।
हेपेटाइटिस ए के लिए उपचार?
हेपेटाइटिस ए के लिए कोई विशेष उपचार नहीं है। इसलिए कुछ सुरक्षा के उपाय करने से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है।
कब लगवाए टीका
एक साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को हेपेटाइटिस ए का टीका लगाया जा सकता है। यही कारण है कि डब्लूएचओ जैसे वैश्विक राष्टÑीय स्वास्थ्य प्राधिकरण यह सलाह देते हैं कि यह टीका उन सभी बच्चों को लगना चाहिए जो तय उम्र सीमा के अंदर आते हैं। हेपेटाइटिस ए और बच्चे के लिए टीकाकरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने बाल रोग विशेषज्ञ से जरूर सम्पर्क करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।