Monsoon Travel: इस मॉनसून इन 4 टूरिस्ट स्पॉट की सैर नहीं की तो क्या किया, यहां जानें कौन-कौन से हैं ये बेस्ट प्लेस

Monsoon Travel
Monsoon Travel: इस मॉनसून इन 4 टूरिस्ट स्पॉट की सैर नहीं की तो क्या किया, यहां जानें कौन-कौन से हैं ये बेस्ट प्लेस

Monsoon Travel: मॉनसून का मौसम आ ही चूका हैं और इसी के साथ दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश हो रही हैं, वहीं अगर आप इस मॉनसून में कहीं घूमने का प्लैन बना रहे हैं तो यहां आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन जगहों की जानकारी लेकर आए हैं, जो बारिश के मौसम में घूमने-फिरने के लिहाज से परफेक्ट हो सकती हैं।

1. उदयपुर:अगर आप दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं तो राजस्थान का उदयपुर शहर मॉनसून में घूमने के लिए परफेक्ट प्लेस हैं, उदयपुर को रोमांटिक शहरों में से एक माना जाता है, यूं तो पूरा उदयपुर ही झील, टूरिस्ट स्पॉट्स और एतिहासिक जगहों से भरा हुआ हैं, लेकिन शहर के मुख्य आकर्षण में शामिल सिटी पैलेस और उदयपुर लेक पैलेस यहां सैलानियों को आने के लिए मजबूर कर देता हैं, उदयपुर की यात्रा के लिए सर्दियों के अलावा सबसे अच्छा समय मॉनसून का हैं, क्योंकि इस दौरान आपको राजस्थान की तेज गर्मी का सामना नहीं करना पडता हैं। कैसे पहुंचे उदयपुरः- उदयपुर में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और घरेलू एयरपोर्ट हैं, इसलिए आप यहां किसी भी साधन से आ-जा सकते हैं, अगर आप आसपास रहते हैं तो कार भी एक बढ़िया ऑप्शन हैं।

Blood Sugar level Chart: 40 साल की उम्र में कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल? आइए जानें

2. मनाली: दिल्ली के नजदीक और भारत में सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक मनाली प्रकृति प्रेमियों और रोमांच पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग हैं, बर्फ से ढके पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के सबसे शानदार नजारे देता हैं, यह जगह कपल्स से लेकर प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में स्थित मनाली एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट हैं जो दिल्ली के ही पास हैं, यहां के नजारे आपका मन मोह लेंगे, यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग और रिवर क्रॉसिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं, नई दिल्ली से 537 किलोमीटर दूर मनाली पहुंचने में लगभग 10-12 घंटे लगते हैं। कैसे पहुंचे- दिल्ली से मनाली की दूरी 530 किमी हैं, वैसे तो कई लोग ड्राइव करके जाते हैं, लेकिन बस की ओवरनाइट जर्नी 11 घंटे 54 मिनट की हैं।

लोनावला: मुंबई के पास बसा लोनावला भी मॉनसून में घूमने के लिए बेहतरीन जगह हैं, खासतौर पर अगर आप मुंबई में रहते हैं तो आपके लिए मॉनसून में यह सबसे बढ़िया जगह हैं, यहां आपको गुफाएं, झीलें, पर्वत श्रृंखलाएं, हरे घाट, झरने समेत बहुत कुछ देखने को मिलेगा। यहां की हरियाली और जलवायु सैलानियों को शानदार अनुभव देती हैं, शहर की भीड़भाड़ से भरी लाइस से कुछ पल चुराने के लिए आप मुंबई के इस खूबसूरत पहाड़ी इलाके की यात्रा कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे: लोनावला में अपना एक रेलवे स्टेशन हैं, जहां पुणे और मुंबई से रोज ट्रेनें आती हैं, यहां बस और कार से भी जा सकते हैं, सबसे पास पुणे एयरपोर्ट हैं जो लोनावला से 60 किलोमीटर दूर हैं।

मुन्नार: बारिश में केरल का मुन्नार घूमना एक अलग ही अनुभव दे सकता हैं, यह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं हैं, यहां की पत्तियों से लेकर शाखाएं तक बारिश में प्रकृति की सुंदरता को चार चांद लगा देती हैं, चाय के बागानों का नजारा, ऊंचे-हरे पहाड़ धुंध की चादर से घिरा आसमान हर चीज आपको एक नया अनुभव देती हैं, अगर आपको पहाड़ों के बीच में कुछ शांत समय की तलाश हैं, तो दक्षिण में मुन्नार एक आदर्श जगह हैं।

कैसे पहुंचेः- मुन्नार के सबसे पास अलुवा रेलवे स्टेशन हैं जो यहां से 120 किलोमीटर दूर हैं, कोचीन एयरपोर्ट से भी आप यहां आ सकते हैं जो 110 किलोमीटर दूर हैं और आप अगर दक्षिण के किसी राज्य से आ रहे हैं तो आप कार से भी आ सकते हैं।