कॉमर्स की जसप्रीत कौर, पूर्णिमा, दिवाकशी, रुचि व सकीना ने सबको किया प्रभावित!

Sirsa News
कॉमर्स की जसप्रीत कौर, पूर्णिमा, दिवाकशी, रुचि व सकीना ने सबको किया प्रभावित!

खैरपुर स्कूल की छात्राओं ने ऐसा क्या बिजनेस मेडिकल दिया, जो प्रथम आ गया!

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड में व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई कर रहे 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों में कुशल बिजनेस मैनेजमेंट (KBC) प्रतियोगिता (Skillful Business Management Competition) के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। इसमें प्रथण चरण की पहले पांच स्थानों पर रहने वाले स्कूलों की टीमों ने अपने-अपने मॉडल व आइडियाज के साथ भाग लिया। Sirsa News

इस प्रतियोगिता में प्रथम चरण की तरह द्वितीय चरण में भी खैरपुर स्कूल की छात्राओं द्वारा फन पार्टी ऑगेर्नाइजेशन यानी इवेंट मैनेजमेंट पर प्रस्तुत किया गया बिजनेस आइडिया पहले स्थान पर रहा है। फन पार्टी ऑगेर्नाइजेशन में खैरपुर स्कूल की कॉमर्स विषय की जसप्रीत कौर, पूर्णिमा, दिवाकशी, रुचि व सकीना ने अपने अध्यापक हरी राम वर्मा के मार्ग दर्शन में अलग-अलग इवेंट ऑर्गेनाइज करके दिखाए गए। जिसमें फन स्पार्क नाम से एक वेबसाइट तैयार की गई। अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए छात्राओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज का सहारा लिया गया और अपनी कंपनी को उनपर प्रचार प्रसार किया गया।

सभी छात्राओं ने प्रॉपर यूनिफॉर्म में अपनी आइडिया को प्रस्तुत किया | Sirsa News

अपनी प्रेजेंटेशन के दौरान छात्राओं ने एक इवेंट की तरह कक्षा रूम को पूरी तरह से डेकोरेट किया और सभी छात्राओं ने प्रॉपर यूनिफॉर्म में अपनी आइडिया को प्रस्तुत किया। छात्राओं के आइडियाज और फेस इंप्रेशन को देखकर यह कहीं नजर नहीं आया कि यह स्कूल की छात्राएं है। बल्कि यह नजर आया कि छात्राएं किसी बड़ी कंपनी की कर्मचारी है। छात्राओं का यह बिजनेस आइडिया जिला स्तर पर प्रथम रहा। अब यह आइडिया राज्य स्तर पर प्रदर्शित होगा। केबीसी द्वितीय चरण में आईटीआई से इंस्ट्रक्टर तरुण, एमएसएमई से आईईओ प्रदीप, सुनील उद्योग के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील व डीपीसी कार्यालय से डिप्टी सुपरीडेंट वीरेंद्र ख्यालिया ने निर्णायक मंडल भूमिका निभाई।

यह कार्यक्रम एनएसक्यूएफ के स्टेट कोऑर्डिनेटर ईशान मोहम्मद की अध्यक्षता में कराया गया। वहीं प्रतियोगिता के सफल संचालन में नरेंद्र सिंह शम्मी, टेक्निकल कोऑर्डिनेटर अमनदीप, रोहित कुमार, सुधीर, सुरेंद्र, साविना, उपासना, साक्षी, अजय, स्माइल व मुकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा। यह कार्यक्रम हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में जिले में समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से कराया गया। जिले में समग्र शिक्षा अभियान के चेयरमैन जिला के अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन है। Sirsa News

पांच टीमों का यह रहा परिणाम

कुशल बिजनेस मैनेजमेंट की द्वितीय फेज में खैरपुर स्कूल की टीम का फन पार्टी का आइडिया 106 प्वाइंट के साथ प्रथम, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्रीजलालआणा की टीम को हर्बल हेयर साबुन का आइडिया 91 अंक के साथ द्वितीय, जीजीएसएसएस रानियां की टीम का स्किन क्रीम का आइडिया 72 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा जीएमएसएसएस कालांवाली की टीम का टूरिस्ट गाइड बनने का बिजनेस आइडिया 53 अंकों के साथ चौथे और पीएम श्री जीएसएसएस चौटाला स्कूल का सिंगल यूज प्लास्टिक रीयूज का बिजनेस आइडिया 52 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहा।

5 टीमों को 10-10 हजार और 17 को मिलेंगे 5-5 हजार | Sirsa News

एनएसक्यूएफ के स्टेट कोऑर्डिनेटर ईशान मोहम्मद ने बताया कि कुशल बिजनेस मैनेजमेंट में फेस-2 के बाद अब राज्य स्तर पर इसका का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक जिले की एक-एक यानी प्रदेश से 22 विजेता टीम भाग लेगी। राज्य स्तर पर भी पांच सर्वश्रेष्ठ आइडिया का चयन किया जाएगा। इन पांच टीमों को 10-10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी। जबकि शेष 17 टीमों को 5-5 हजार की इनाम राशि दी जाएगी। उन्होंने जिला की विजेता खैरपुर स्कूल टीम को बधाई दी।

जिला शिक्षा अधिकारी बूटाराम ने केबीसी में जिला स्तर पर प्रथम रहने वाली खैरपुर स्कूल की टीम व उनके गाइड शिक्षक को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम राज्यस्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। जिला के अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि केबीसी प्रतियोगिता विद्यार्थियों के दिमाग को शार्प बनाने और उनकी कौशल बुद्धिमत्ता को जांचने का बेहतरीन मंच है। इससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और विद्यार्थी रोजगार में आत्मनिर्भर बनेंगे। Sirsa News

Voter List Update: मतदाता सूचियों में आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 8 वार्डों से पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here