टोरंटो। Canada News : कनाडा की आबादी चार करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। देश में मौतों और नए जन्मों पर नजर रखने वाली संस्था ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कनाडा में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे 4 करोड़वें बच्चे का जन्म हुआ। सांख्यिकी कनाडा के अनुसार यदि जनसंख्या वृद्धि की गति वर्तमान दर से जारी रही तो 5 करोड़ की जनसंख्या तक पहुँचने में 20 वर्ष लगेंगे और 50 करोड़ का आंकड़ा 2043 तक ही प्राप्त किया जा सकेगा। Canada’s population
कनाडा जैसे देशों ने अप्रवासियों को मुस्कान के साथ स्वीकार किया है। आज कनाडा में हर देश से लोग आकर बस गए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा भारतीय हैं। अप्रवासियों का कनाडा की जनसंख्या वृद्धि में 96 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि जन्म दर के मामले में जनसंख्या वृद्धि की दर बहुत कम है। कनाडा की जनसंख्या में पिछले वर्ष 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 1957 के बाद की उच्चतम दर है। देखा जाए तो 1957 में जनसंख्या वृद्धि 3.3 प्रतिशत की दर से देखी गई थी। Canada News
अगर हम कनाडा के उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों को छोड़कर हर क्षेत्र को देखें, तो इन क्षेत्रों में जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। कनाडा के आदिवासी लोग कनाडा की कुल जनसंख्या का 5 प्रतिशत हैं। इन मूल निवासियों की जनसंख्या 9.4 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। Canada News
Canada Accident: कनाडा में बड़ा सड़क हादसा 15 की मौत, 10 घायल