Vinesh Phogat News : विनेश फोगट मामले में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के ब्यान से मचा तहलका!

Vinesh Phogat News
Vinesh Phogat News : विनेश फोगट मामले में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के ब्यान से मचा तहलका!

‘‘इसमें विनेश फोगट की गलती नहीं है’’ अध्यक्ष ने सहयोगी स्टाफ को ठहराया दोषी

Vinesh Phogat News : पेरिस (एजेंसी)। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर देने के मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने बुधवार को जारी एक ब्यान में पहलवान विनेश फोगट के सहयोगी स्टाफ पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं इसे विनेश की गलती नहीं मानता, क्योंकि वह असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। हमारे कोच और फिजियो तथा पोषण विशेषज्ञ सहित सहयोगी स्टाफ को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि उसे किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।’’ Vinesh Phogat News

भारतीय पहलवान को अयोग्य घोषित किए जाने के कुछ घंटों बाद संजय सिंह ने यह ब्यान जारी कर कहा, ‘‘हमसे जो भी संभव होगा, वह करेंगे।’’ बुधवार की सुबह उन्होंने कहा, अपने पदक मुकाबले की सुबह, तीसरे ओलंपिक में गौरव की दहलीज पर खड़ी विनेश फोगट को अयोग्य करार दे दिया गया, क्योंकि उनका वजन अनुमान से 100 ग्राम अधिक था। मामले को गंभीरता से लेते हुए डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने जांच की मांग की है और भारत सरकार से ‘‘जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया क्योंकि उन्होंने भारत के 1.4 अरब लोगों को निराश किया है।’’

एक मीडिया रिपोर्ट में संजय सिंह के हवाले से कहा गया, ‘‘सुबह मुझे गांव से फोन आया कि विनेश का वजन बढ़ गया है। सिर्फ 100 ग्राम नहीं बल्कि काफी अधिक वजन।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तुरंत यूडब्ल्यूडब्ल्यू के अधिकारियों से संपर्क किया जो उसका वजन कर रहे थे और उन्होंने मुझे बताया कि वजन बहुत अधिक था। मैंने कुछ समय और रियायत मांगी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि उनके अपने नियम हैं। अयोग्य ठहराए जाने के भावनात्मक प्रभाव की ओर इशारा करते हुए, संजय सिंह ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ कहा, क्योंकि पूरा देश उनकी जीत की उम्मीद कर रहा था। रिपोर्ट में आगे कहा, ‘‘भगवान उन्हें शक्ति दे क्योंकि उन्होंने 3 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें जीता भी। ऐसे समय में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।’’ Vinesh Phogat News

Paris Olympics 2024 : ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगट ने किया ऐसा ऐलान! हर कोई हैरान!…