लंदन (एजेंसी)। एविन लुईस (58) के अर्धशतक और स्पिनर सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने दुनियाभर के स्टार क्रिकेटरों से सजी आईसीसी की विश्व एकादश को पस्त करते हुए यहां लार्ड्स में ट््वेंटी-20 रिलीफ मैच में 72 रन से जीत अपने नाम कर ली है। लार्ड्स मैदान पर हरिकेन रिलीफ ट््वेंटी-20 चैलेंज मैच वेस्टइंडीज़ और आईसीसी की विश्वकप एकादश टीम के बीच आयोजित किया गया था। मैच में शाहिद आफरीदी की कप्तानी वाली विश्व एकादश टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। (Sports News)
वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट पर 199 रन बना लिए। इसके जवाब में दुनिया के कई बड़े खिलाड़ियों वाली विश्व एकादश 16.4 ओवर में 127 पर ही आॅल आउट हो गई। तूफान में क्षतिग्रस्त हुए अपने स्टेडियमों के निर्माण के लिए धन जुटाने के लक्ष्य के साथ खेल रही वेस्टइंडीज़ के लिए ओपनर क्रिस गेल और लुईस ने पहले विकेट के लिए 75 रन की अह्म साझेदारी की। गेल ने 28 गेंदों में एक चौके की मदद से 18 रन और लुईस ने 26 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाकर 58 रन बनाए। (Sports News)