विंडीज़ ने श्रीलंका को 226 रन से पीटा

पोर्ट आॅफ स्पेन (एजेंसी)।

आॅफ स्पिनर रॉस्टन चेज़ (15 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू (48 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी से वेस्टइंडीज़ ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 226 रन के बड़े अंतर से पीटकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज़ ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 223 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने 453 रन का लक्ष्य रखा था।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 176 रन बनाए थे लेकिन पांचवें दिन रविवार को उसकी पारी 226 रन पर सिमट गई। नाबाद बल्लेबाज़ और ओपनर कुशल मेंडिस ने 102 रन की पारी खेली। वह 94 रन से आगे खेलना शुरु कर 102 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निरोशन डिकवेला ने 19 रन बनाए।

चेज़ ने आखिरी चार में से तीन विकेट निकालकर श्रीलंकाई पारी को निपटा दिया। श्रीलंका ने अपने आखिरी सात विकेट 37 रन जोड़कर गंवाए। चेज ने 8.2 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट, बिशू ने 19 ओवर में 48 रन पर तीन विकेट और शैनन गैबरिएल ने 15 ओवर में 52 रन पर दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज़ की पहली पारी में नाबाद 125 रन बनाने वाले विकेटकीपर शेन डाउरिच को प्लेयर आॅफ द् मैच का पुरस्कार मिला। डाउरिच ने दूसरी पारी में विकेट के पीछे चार कैच भी लपके।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।