फिरोजाबाद। पश्चिम बंगाल से सवारियों को लेकर निकली एक स्लीपर बस फिरोजाबाद जिले के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गई। ट्रक से टकराने के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई । इस घटना में 20 यात्री घायल हुए हैं । बस में सवार यात्री प्रयागराज से आगरा ताजमहल देखने के लिए सुबह के वक्त जा रहे थे।
पश्चिम बंगाल से एक स्लीपर बस रविवार को विभिन्न तीर्थ स्थलो के भ्रमण पर निकली थी। प्रयागराज में स्नान करने के बाद सभी लोग बस से आगरा ताजमहल देखने जा रहे थे। उक्त स्लीपर बस बुधवार सुबह मक्खनपुर में हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई । हादसे में बस में सवार 20 श्रद्धालु घायल हो गए । इनमें से एक की हालत गंभीर बनी है । सभी श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के उत्तरी इक्कीस परगना जिले के निवासी हैं। ये दस दिन की यात्रा पर रविवार 2 मार्च को निकले थे । मंगलवार को संगम में स्नान करने के बाद रात में आगरा और वृंदावन जाने के लिए निकले थे । पायनियर पुल के पास सुबह 5.30 बजे चालक को नींद आने से हादसा हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी मक्खनपुर अनिल कुमार का कहना है कि हो सकता है कि यह घटना चालक को झपकी आने की वजह से हुई हो । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।