दंपत्ति होशियार सिंह और पूनम ने बेटी के जन्म पर मनाई खुशी
नाथूसरी चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को आगे बढ़ाते हुए गांव रामपुरा ढिल्लों में बेटी के जन्म पर बेटों की तरह ही जलवा पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव रामपुरा ढिल्लों निवासी सुंदरलाल आलडिया के बड़े बेटे सुभाष चंद्र को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई वहीं छोटे बेटे होशियार सिंह को पुत्री के रूप में लक्ष्मी प्राप्त हुई। जब जलवा पूजन रस्म अदा करने का समय आया तो बेटे को जन्म देने वाली मां लक्ष्मी के साथ-साथ बेटी को जन्म देने वाली मां पूनम ने भी जलवा पूजन की रस्म निभाई।
घर में बेटे पीयूष और बेटी तन्वी के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दादा सुंदर लाल ने कहा कि वह बेटी को भी बेटों के समान तवज्जो देते हैं। इसीलिए पोत्र पीयूष के जन्म की खुशियों के साथ-साथ पोत्री तन्वी के जन्म की खुशियां भी समान रूप से मनाई है। इस मौके पर दंपति होशियार सिंह और पूनम ने कहा कि उन्होंने कभी भी बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझा है। होशियार सिंह के सराहनीय कार्य की निवर्तमान सरपंच भागीरथ, रणधीर सिंह, जय भगवान, सुभाष वर्मा, भरत सिंह सहारण, रामपाल, नरेश कुमार, मानसिंह, कालूराम, गोपी राम सहित कई गणमान्य लोगों ने सराहना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।