ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने 2023 से भी बढ़कर किए भलाई कार्य, अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा | Malout News
- क्लॉथ बैंक से 801 जरुरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किए
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Welfare Works: सच्चे रुहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा लगातार मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, वहीं यदि वर्ष 2023 व वर्ष 2024 में किए मानवता भलाई कार्यों की तुलना करें तो साध-संगत ने वर्ष 2024 में बढ़-चढ़कर मानवता भलाई के कार्य कर अपने की रिकॉर्ड खुद ही तोड़े हैं और इन सेवादारों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। Malout News
ब्लॉक द्वारा किए गए भलाई कार्य
- साध-संगत द्वारा वर्ष 2024 में 131 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। उल्लेखनीय है कि साध-संगत द्वारा फूड बैंक, सहारा-ए-इन्सां व बुजुर्ग संभाल मुहिम के तहत जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया है।
- ब्लॉक की साध-संगत द्वारा 2 जरूरतमंद लड़कियों की शादी में घरेलू सामान दिया गया।
- पूज्य गुरु जी द्वारा चलाई गई ‘आशियाना मुहिम’ के तहत साध-संगत ने मलोट, रत्थड़ियां व औलख में 3 जरुरतमंद परिवारों को मकान बनाकर दिए।
- साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को राशन के साथ-साथ मौसम अनुसार कपड़े भी बांटे व वर्ष 2024 में भी सेवादारों द्वारा क्लॉथ बैंक में से 801 के करीब मौसम अनुसार नए कपड़े बांटे गए।
- साध-संगत पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हर साल अधिक से अधिक पौधे लगाती है व वर्ष 2024 में साध-संगत ने 5 हजार के करीब पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दिया।
- गर्मी के दिनों में पक्षियों की प्यास व भूख को मिटाने के लिए जहां 494 के करीब पानी वाले सकोरे रखे गए, वहीं साध-संगत द्वारा राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए शहर में विभिन्न जगहों पर ठंडे पानी वाले मटके भी रखे गए।
- ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा 7 जरूरतमंद मरीजों का इलाज करवाने में भी आर्थिक मदद की गई।
- ब्लॉक के सेवादारों द्वारा मानवता भलाई के कार्यों के तहत अपने परिवार से बिछुड़े 2 मन्दबुद्धियों को परिवार से मिलाकर मानवता की सेवा में आपना सहयोग दिया गया है।
- बीते दिनों ही ब्लॉक के एक सेवादार ने सड़क पर पड़ा मिला एक मोबाईल उसके असली मालिक को वापिस कर ईमानदारी का सबूत दिया।
साल 2024 में हुए 10 शरीरदान | Malout News
अगर वर्ष 2024 में मरणोपरांत नई मेडिकल रिसर्च के लिए किए गए शरीरदानों की बात करें तो 10 शरीरदान हुए हैं, जिनके नाम राज कुमार मलोट, अमरजीत कौर इन्सां अबुल्ल खुराणा, निर्मला देवी मलोट, तुलसी देवी इन्सां मलोट, नीलम रानी इन्सां मलोट, सुमित्रा देवी इन्सां मलोट, फूलां देवी मलोट, गुरदेव कौर इन्सां अबुल्लखुराणा, रमेश कुमार इन्सां दानेवाला (मलोट) व कृष्णा देवी इन्सां मलोट हैं।
401 यूनिट रक्तदान किया
ब्लॉक मलोट के सेवादार चलते फिरते ट्रर्यू ब्लड पंप हैं। रोजाना की तरह ही ब्लॉक मलोट के सेवादार इलाज अधीन मरीजों को रक्तदान कर उनकी कीमती जिंदगीयां बचा रहे हैं। वर्ष 2024 में भी सेवादारों ने इलाज अधीन मरीजों को रक्त की जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में 401 यूनिट रक्तदान किया। Malout News
मानवता के सच्चे यौद्धा हैं सेवादार: 85 मैंबर
85 मैंबर पंजाब राहुल इन्सां, रिंकू इन्सां, बलविन्द्र सिंह इन्सां, बलराज सिंह इन्सां, 85 मैंबर पंजाब किरन इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां, सतवंत इन्सां व ममता इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक मलोट की साध-संगत मानवता भलाई कार्यों में निरंतर तरक्की कर रही है। इसलिए यह सेवादार मानवता के सच्चे यौद्धा हैं।
यह भी पढ़ें:– Haryana Weather: हरियाणा के इन शहरों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जल्द पढ़ें