भलाई कार्य करते थे, करते हैं, करते रहेंगे…

Welfare Works, Dera Sacha Sauda, Blood Donation

मरीजों को निरंतर रक्त दान कर रहे डेरा श्रद्धालु

  • डेरा सच्चा सौदा के नाम रक्तदान करने के कई गिनीज रिकॉर्ड हैं दर्ज

सरसा। 25 अगस्त के बाद मीडिया लगातार डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहा है लेकिन डेरा श्रद्धालुओं पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु अपने भलाई मिशन में ज्यों की त्यों डटे हुए हैं। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किए 133 मानवता भलाई कार्य चलाए गए हैं, जिनमें मरणोपरांत शरीरदान, नेत्रदान, राशन दान, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देना शािमल है। डेरा अनुयायी पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए पहले की तरह डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों को निरंतर जारी रखे हुए हैं। उनका अपने सतगुरु प्रति विश्वास अटूट है।

43वीं बार रक्तदान कर खुशी महसूस कर रहा हूँ: पंकज

शनिवार को ब्लॉक भटिंडा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार पंकज इन्सां ने जरूरतमन्द मरीज को रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभाया है। रक्तदानी ने बताया कि अमरजीत कौर पत्नी लक्ष्मण दास निवासी भटिंडा, जोकि भटिंडा के एक निजी अस्पताल में उपचारधीन था। इलाज दौरान डाक्टरों ने बताया कि उसमें रक्त की कमी है तो तुरंत उसके पारिवारिक सदस्यों को पंकज इन्सां ने बिना किसी देरी से ब्लॅड बैंक में जाकर रक्तदान किया। शनिवार को उसने 43वीं बार रक्तदान किया है।

जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान करने वाली महिमा गोनियाना ब्लॉक (पंजाब) के सेवादार राजिन्दर राजू, प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, जसविन्दर सिंह और सुखजीवन सिंह ने बताया कि उनकी सेवादार टीम पहले की अपेक्षा भी बढ़-चढ़कर जरुरतमंदों को रक्तदान कर रही है। पिछले कुछ दिनों ने ब्लॉक के सेवादारों ने 29 यूनिट रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि बूटा सिंह जोकि लीवर की इन्फेक्शन के कारण मालवा अस्पताल भटिंडा में दाखिल था, उसे दो यूनिट रक्त अंग्रेज सिंह व जय भगवान गोनियाना ने दान किया।

इसी तरह गुरप्रीत कौर (24 साल) धर्मपत्नी दर्शन सिंह निवासी मोड़ जोकि रक्त की कमी के कारण भटिंडा के सिविल अस्पताल में उपचारधीन था, उसे इलाज के लिए चार यूनिट रक्त की जरूरत पड़ने पर डेरा अनुयायी प्रवीन छाबड़ा, बलजीत काला गोनियाना प्रेम कुमार, रजनी ने एक-एक यूनिट रक्तदान कर मरीज की मदद की। इसके अलावा कई अन्य मरीजों को डेरा श्रद्धालु गुरजीत सिंह, अमनदीप मित्तल व सुरेन्द्र मित्तल, इन्द्रजीत सिंह व अमृतपाल सिंह ने रक्तदान किया। इसके अलावा ब्लॉक अबोहर के  सुनील इन्सां व अशोक नोखवाल ने स्थानीय सिविल अस्पताल में स्वैच्छा से एक-एक यूनिट रक्त दान किया।

गोनियाना ब्लॉक ने किया 29 यूनिट रक्तदान जन्म दिन पर किया रक्तदान

गोनियाना: पंजाब के जिला बठिंडा के ब्लॉक गोनियाना शहर की नगर कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष सन्दीप बिंटा इन्सां व उनकी धर्मपत्नी काजल इन्सां ने अपने बेटे अभिषेक इन्सां के 19वें और भतीजे आर्यन इन्सां के जन्मदिन पर फिजूल खर्ची की बजाए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए भटिंडा के ब्लॅड बैंक में पहुंचकर स्वै-इच्छा से रक्तदान किया। सन्दीप इन्सां और काजल इन्सां ने बताया कि वह हर बार अपने पारिवारिक खुशी के कार्यक्रमों पर रक्त दान कर इंसानियत की सेवा में भाग लेते हैं।