Welfare Work of DSS Volunteer : कैमूर, बिहार (सच कहूँ न्यूज)। भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश ही नहीं अपितु विदेशों में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किए 163 मानवता भलाई कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। इन्हीं मानवता भलाई कार्यों के तहत बिहार के हाटा बबुआ, जिला कैमूर, बिहार के सेवादारों ने ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई। DSS Welfare Works


कहीं भी इंसानियत का फर्ज निभाना हो, सेवादार हमेशा तैयार | DSS Welfare Works
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार नित पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए अपने हर खुशी के मौके पर, या कहीं भी इंसानियत का फर्ज निभाना हो, वहीं पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा तैयार रहते हैं। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सेवादारों का जज्बा देखते ही बन रहा था। सेवादारों ने भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए शीतल जल की छबील लगाकर उनकी प्यास शांत की। सेवादारों के इस पुनित कार्य की क्षेत्र में हर जगह प्रशंसा हो रही है। लोगों को कहते भी सुना गया कि धन्य हैं ऐसे गुरू जो अपने शिष्यों को ऐसी शिक्षा देते हैं जोकि इस स्वार्थ भरी दुनिया में भी अपनी इंसानियत निभाना नहीं भूलते। DSS Welfare Works




IMD Monsoon Update: इन राज्यों में पहुंच रहा है मानसून, आईएमडी ने दी बहुत भारी बारिश चेतावनी!