771 मरीजों की हुई नि:शुल्क जांच
सरसा (सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हाल में एक साथ छह कैंपों का आयोजन किया गया। इन सभी कैंपों का शुभारंभ पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों से रिबन जोड़कर किया। शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डिवेल्पमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित विशाल रक्तदान कैंप में 3016 लोगों ने रक्तदान किया। 28वें मुफ्त हक कानूनी सलाह शिविर में 66 अधिवक्ताओं द्वारा 135 केसों से संबंधित परामर्श दिया गया।
3016 लोगों ने किया रक्तदान
14वें अन्नदाता बचाओ शिविर में 13 कृषि विशेषज्ञों द्वारा सैकड़ों किसानों को खेती के आधुनिक तरीकों और फसलों को बीमारियों से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां दी गर्इं। 75वें जन कल्याण परमार्थी शिविर (मेडिकल कैंप) में 771 मरीजों का चेकअप किया गया, जिनमें 363 पुरुष और 408 महिलाएं शामिल हैं। 15वें कैरियर काऊंसलिंग शिविर में 12 विशेषज्ञों द्वारा सैकड़ों लोगों को रोजगार संबंधी जानकारी दी गई।
वहीं 20वें साईबर लॉ एंड इंटरनेट अवेयरनेस शिविर में 15 विशेषज्ञों द्वारा 1000 से ज्यादा लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गर्इं। रक्तदान शिविर में लोकमान्य ब्लड बैंक गोंडा (महाराष्टÑ), श्रीरघुनाथ अस्पताल ब्लड बैंक लुधियाना, आयुष ब्लड बैंक नागपुर, स्वास्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर, लाईफ लाईन ब्लड बैंक पटियाला, संजीवनी ब्लड बैंक बीकानेर, पीतमपुरा ब्लड बैंक दिल्ली व लाईफ लाईन ब्लड बैंक नागपुर (महाराष्ट्र) शामिल थे। इस दौरान दांतों के 53 मरीजों के विशेषज्ञों द्वारा आॅपरेशन किए गए।
नेशनल कांफ्रेंस में डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्यों की प्रशंसा
सरसा। विगत दिनों नार्थ स्टेट चैप्टर आॅफ अनाटमिकल सोसायटी आॅफ इंडिया की नेशनल कांफ्रेंस फरीदकोट में हुई थी, जिसमें नेत्रदान, रक्तदान व शरीरदान के लिए जागरूकता फैलाने के लिए पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के नाम एक प्रशंसा पत्र जारी किया गया। रविवार को फरीदकोट के जिम्मेवारों ने यह प्रशंसापत्र रूहानी सत्संग दौरान डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति को पूज्य गुरू जी के पावन सान्निध्य में सौंपा गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।