सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए लगातार पावन महापरोपकार माह को 142 मानवता भलाई के कार्य कर सेलिब्रेट कर रही है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को शाह सतनाम जी नगर की नाम-जाम समिति की सेवादार बहनों ने शहर के कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को खाद्य सामग्री और पहनने के लिए कपड़े व जूते बांटकर पावन महापरोपकार माह की खुशियां मनाई। इसके अलावा सेवादार बहनों ने झुग्गी-झोपड़ी व भट्ठा मजदूरों को भी खाद्य सामग्री वितरित की।
ब्लॉक की सुजान बहन आशा इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 32वें पावन महापरोपकार माह की खुशी में ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर की सेवादार बहनों ने कुष्ठ आश्रम में जाकर कुष्ठ रोगियों की संभाल करते हुए उन्हें 20 जोड़े पहनने के लिए सूट और खाद्य सामग्री के पैकेट दिए। इसके अलावा शहर की विभिन्न झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को 40 जोड़े चप्पल, 25 जोड़े सूट दिए। अंत में सेवादार बहनें आस-पास के र्इंट-भट्ठों पर पहुंची। जहां उन्होंने मजदूरों को 10 जोड़े जेंट्स सूट और चप्पले बांटी। इसके अलावा उनके बच्चों के खाने के लिए फ्रूट केक, कुरकुरे के पैकेट वितरित किए। खाद्य सामग्री पाकर बच्चे काफी प्रसन्न नजर आए और मजदूरों ने सेवादार बहनों का धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।