डेरा श्रद्धालु परिवार ने पक्षियों के लिए बांटे सकोरे और लगाए पौधे

Welfare Work Sachkahoon

पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 19 मई 2005 को बस्सी पठाना में टिकाए थे पावन चरण-कमल

  • परिवार के एक सदस्य ने किया रक्तदान

अमित शर्मा/अनिल लुटावा फतेहगढ़ साहब। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने प्रेमी जोगिन्द्र कुमार इन्सां के घर 19 मई 2005 को अपने पवित्र चरण कमल टिकाए, जिसकी खुशी को जाहिर करते परिवार की ओर से साध -संगत के सहयोग से मानवता भलाई के कार्य (Welfare Work) करते पक्षियों के दाने-पानी के लिए 50 मिट्टी के सकोरे बांटे गए और वातावरण को सुधारने की अच्छी सोच को मुख्य रखते पौधे लगाए गए। इस संबंधी जानकारी देते प्रेमी मनोज शर्मा इन्सां जिम्मेवार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्लफेयर फोर्स विंग ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा 139 मानवता भलाई के कार्य किये जा रहे हैं। Welfare Work

Welfare Work

जिसको जहाँ साध-संगत पूरे उत्साह से कर रही है, वहीं साध-संगत अपनी कोई भी पारिवारिक खुशी मौके भी मानवता भलाई के कार्य (Welfare Work) करने को ही पहल देती है, जिसके अंतर्गत ही आज डेरा श्रद्धालु जोगिन्द्र कुमार इन्सां और परिवार ने पक्षियों के दाने-पानी के लिए सकोटे बाँटे और पौधे लगाए। इस खुशी को जाहिर करने के लिए परिवार के मैंबर दिनेश कुमार इन्सां की तरफ से एक यूनिट खूनदान भी किया गया। इस मौके बलजीत इन्सां ब्लॉक भंगीदास, प्रदीप इंसें 15 मैंबर, जसपाल इन्सां, मनोज शर्मा इन्सां, दिनेश इन्सां के अलावा जिम्मेदार भाई-बहन और साध -संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।