जरूरतमंदों का सहारा बना शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल

बीमार गऊओं को सर्दी से बचाने के लिए ओढ़ाए कंबल, खिलाया हरा-चारा व गुड़

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। खेलों व शिक्षा में अपनी अलग पहचान बना चुके शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के बच्चे व स्टाफ सदस्य मानवता भलाई कार्यो में कहीं पीछे नहीं है। स्टाफ के साथ-साथ यहां के विद्यार्थी भी समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहते हंै। इसी कड़ी में शुक्रवार को नये साल 2021 का आगाज भी शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की स्टॉफ सदस्यों ने परहित कार्य के साथ किया। सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में अवतार माह की खुशी में स्पेशल नामचर्चा का आयोजन किया गया।

Welfare Work

जिसके पश्चात प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां व वाइस प्रिंसीपल सीमा छाबड़ा इन्सां तथा स्टॉफ सदस्यों ने दर्जनों जरूरतमंद लोगों को नये साल की खुशी व परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के 102वें पावन अवतार माह की खुशी में एक-एक माह का राशन बांटा गया। इसके पश्चात प्रधानाचार्या सहित विद्यालय का पूरा स्टॉफ बेजुबान पशुओं की सुध लेने के लिए शहर की गऊशाला पहुंच गया। गऊशाला में स्टाफ सदस्यों ने बीमार गौ माताओं को सर्दी से बचाने के लिए कंबल ओढ़ाए। इसके अलावा उन्हें हरा चारा व गुड़ भी खिलाया। तदोपरांत सभी सदस्य भाई कन्हैया आश्रम में पहुंचे। जहां सदस्यों द्वारा बच्चों को भोजन, गर्म कपड़े, जुराबें व टॉपियां भेंट की। अंत में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले असहाय लोगों को शीत लहर से बचने के लिए गर्म कंबल दिए गए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।