नहीं देखी होगी ऐसी अटूट श्रद्धा

Welfare Works

पावन गुरुगद्दीनशीनी दिवस के अवसर नामचर्चा में पहुंची हजारों साध-संगत | Welfare Work

  • जरूरतमंदों को दिया राशन, बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री
  • पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

खगड़िया (बिहार)। पावन महापरोपकार दिवस के अवसर पर बिहार की राज्यस्तरीय नामचर्चा में (Welfare Work) हजारों की संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। इस अवसर पर 23 अति जरूरतमंद परिवारों को फूडबैंक से एक-एक महीने का राशन, 23 जरूरतमंद बच्चों को क्लॉथ बैंक से वस्त्र, बुक बैंक से 23 बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, शॉर्पनर इत्यादि स्टेशनरी दी गई। साध-संगत ने नामचर्चा घर में 23 पौधे रोपित को रोपित करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

 जरूरतमंद परिवार का बनाया मकान | Welfare Work

रामां मंडी (सतीश जैन/सच कहूँ)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक नसीबपुरा-रामां की साध-संगत ने एक अति जरूरतमंद परिवार को मकान बनाकर दिया है।  जानकारी अनुसार गाँव रामां के रहने वाले बुद्ध राम का मकान पुराना होने के कारण गिर गया था। परिवार की माली हालत कमजोर होने के कारण वह नया मकान बनाने से असमर्थ था।

मानवता भलाई की ऐसी पाक पवित्र शिक्षा

  • इसी के चलते पूरा परिवार बिना छत के रहने को मजबूर था।
  • जब इस बात का पता ब्लॉक नसीबपुरा-रामां के जिम्मेवारों व साध-संगत को चला
  • एक त्रित होकर दो-दिनों में ही उक्त परिवार को पक्का मकान बना दे दिया।
  • साध संगत की ओर से किए गए इस कार्य व हिम्मत की क्षेत्र में भरपूर प्रशंसा की गई।
  • बुद्ध राम के परिवार ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का धन्यवाद
  • धन्य हैं ऐसे मुर्शिद, जो अपने श्रद्धालुओं को मानवता भलाई की ऐसी पाक पवित्र शिक्षा दे रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।