मानवता भलाई के कार्य कर मनाया ‘पावन महा परोपकार माह’

welfare-work-by-dera-sacha-souda

साध-संगत ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी स्टेशनरी| Welfare Work

  • गणमान्यजनों की बच्चों को स्टेशनरी वितरित करने की शुरूआत

लुधियाना/माणूंके (जसवंत राय)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी  के महा-परोपकार माह (गुरगद्दी दिवस) को समर्पित (Welfare Work) भलाई के कार्य करते हुए ब्लॉक माणूंके की साध -संगत की ओर से गांव बुर्ज कुलारां में 25 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी बांटी गई।

ब्लॉक भंगीदास बलवीर सिंह इन्सां, 15 मैंबर कपूर इन्सां, प्रीतम इन्सां, अमर इन्सां, भंगीदास सुखदेव इन्सां व अन्य समिति सदस्यों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के 134 कार्यांे के अंतर्गत अपने गुरू वचनों पर चलते गांव के ही सरकारी स्कूल के 25 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी बांटी, जिसकी शुरूआत गांव के गणमान्यजनों अवतार सिंह व ब्लॉक की समिति सदस्यों की ओर से की गई।

जरूरतमंदों की सहायता के लिए भलाई के कार्य इसी तरह रहेंगे जारी| Welfare Work

उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए यह भलाई के कार्य इसी तरह आगे भी जारी रहेंगे। इस भलाई के कार्यांे के लिए स्कूल के समूह स्टाफ की ओर से पूज्य गुरू जी का और साध-संगत का तहदिल से धन्यवाद किया गया।

इस मौके जसविन्दर इन्सां, कुलवंत इन्सां, बलविन्दर इन्सां, पूर्व सरपंच जग्गा सिंह इन्सां, जिला सुजान बहन गुरदीप कौर इन्सां, जसविन्दर कौर इन्सां, बलजीत कौर इन्सां, कमलजीत कौर इन्सां, वीरपाल कौर इन्सां, सुखविन्दर कौर इन्सां, चरनजीत कौर इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध -संगत उपस्थित थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।