Humanity : डेरा श्रद्धालुओं ने कुएं में गिरे बेजुबान की बचाई जिंदगी

Humanity

(Humanity)

बरनाला(सच कहूँ/जसवीर सिंह )। डेरा श्रद्धालु मनुष्यों के साथ-साथ बेजुबानों के लिए भी फरिश्ते बन कर सामने आ रहे हैं और डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं के अंतर्गत बेजुबानों की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा देते हैं। (Humanity) ऐसी ही मिशाल पैदा की है गांव गहल के डेरा श्रद्धालुओं ने जिन्होंने खेतों में कुएं में गिरे एक बेजुबान की जान बचा कर सच्ची इंसानियत का सबूत दिया। गांव के ही बलवीर सिंह के मुताबिक वह अपने पशुआें के लिए हरा चारा काटने गया था, जिस दौरान उसे एक बोर के कुंए से कुत्ते के बच्चे के कराहने की आवाज सुनाई दी।

उसने पास जाकर देखा तो एक छोटा सा कुत्ते का बच्चा कुएं में बाहर निकलने के लिए कोशिश कर रहा था। जिसके बाद उसने गांव पहुंचते ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के ट्रेनर फौजी मेजर सिंह इन्सां के साथ संपर्क करते उसे उक्त घटना सम्बन्धित बताया, जिसने तुरंत पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पवित्र शिक्षाआें पर अमल करते हुए अपने साथी चमकौर सिंह ढिल्लों को साथ लेकर कुंए में गिरे कुत्ते के बच्चे को कड़ी मुशक्कत के साथ सकुशल बाहर निकाल कर सच्ची इंसानियत का फर्ज अदा किया। उन्होंने बताया कि यह सब देख रहे के पास के खेतों में काम करते किसान डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किए गए उक्त भलाई कार्य की प्रशंसा करने के अलावा डेरा श्रद्धालुओं की बेजुबानों प्रति प्रेम – भावना को भी सहज ही महसूस कर रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।