बठिंडा : जरूरतमंदों की मदद कर किया नए नामचर्चा घर का शुभारंभ

namcharcha

70 जरूरतमंद परिवारों को बांटी एमएसजी किटें | Welfare Work

  • जिम्मेवारों ने साध-संगत को बढ़चढ़ कर मानवता भलाई के कार्य करने के लिए किया प्रेरित

बठिंडा/बाल्यांवाली(सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक बाल्यांवाली के गांव चाउके में नये बने नाम चर्चा घर का उद्घाटन (Welfare Work) जरूरतमंदों को एमएसजी किटें बाँट कर किया गया। इससे पहले नाम चर्चा घर में पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के 101वें अवतार माह को धूम धाम के साथ मनाते हुए साध-संगत की ओर से ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई, जिस में ब्लाक की साध-संगत और समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस मौके 45 मैंबर पंजाब गुरमेल सिंह इन्सां, 45 मैंबर गुरदेव सिंह इन्सां, 45 मैंबर जसवंत सिंह ग्रेवाल, 45 मैंबर यूथ गुरविन्दर सिंह इन्सां ने विशेस तौर पर पहुंचकर ब्लॉक की साध संगत को बधाई दी।

इस मौके कविराजों ने शब्दबानी की और डेरा सच्चा सौदा के पवित्र गं्रथों में से संतों-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़ कर सुनाए। इस मौके जिम्मेवारों ने पूजनीय गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की ओर से चलाए जा रहे 134 मानवता भलाई के कार्यों संबंधी जानकारी देते साध संगत को इन कार्याें में अधिक से अधिक हिस्सा लेने की प्रेरणा दी।

गांव भंगीदास गुरचरन सिंह इन्सां को सौंपी गई नाम चर्चा घर की चाबी

नये नाम चर्चाघर की खुशी में जिम्मेवारों की ओर से में 70 जरूरतमंद परिवारों को एमएसजी की किटें बांटी गई और 45 मैंबरों की उपस्थिति में गांव भंगीदास गुरचरन सिंह इन्सां को नाम चर्चा घर की चाबी सौंपी गई।

इस मौके 25 मैंबर गुरबखशीस ंइन्सां, 15 मैंबर मा.जसवीर सिंह, 15 मैंबर बिक्कर सिंह,15 मैंबर बृज लाल, 15 मैंबर सुखचैन सिंह, 15 मैंबर बूटा सिंह, 15 मैंबर जोगिन्द्र पाल, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवक, पूर्व सरपंच गमदूर सिंह, एमसी राम सिंह, एमसी डॉ.भोला सिंह, एमसी बिक्कर सिंह, एमसी सेवक सिंह, एमसी अजमेर सिंह, एम सी बलौर सिंह, एमसी जुगराज सिंह, मक्खण लाल, डॉ. कीरती, कुलदीप पंडित प्रबंधक शिव मंदिर चाउके, साध-संगत और नगर निवासी उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।