अबोहर : मानवता भलाई के कार्य कर मनाया ‘पवित्र अवतार माह’

welfare-work

साध-संगत ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी जर्सियां | Welfare Work

अबोहर(नरेश बजाज)। परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज जी के 101 वे पवित्र अवतार माह की खुशी में साध-संगत हर रोज (Welfare Work) मानवता भलाई के कार्य कर पवित्र अवतार माह मना रही है। ब्लॉक अबोहर के जोन नम्बर 4 स्थित एक स्कूल में साध-संगत ने जरूरतमंद 34 छोटे बच्चों को स्कूल की वर्दी दी, जिसमें पैंट-शर्ट जर्सी बूट-जुराबें बांट कर उन्हें सर्दी से राहत दी और साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्य कर अवतार माह मनाया।

स्कूल प्रिंसीपल ने साध-संगत का आभार व्यक्त किया। बच्चों को सर्दी में वर्दिया देकर ठंड से राहत मिलेगी और ऐसे समाज भलाई के कार्य करने के लिए डेरा सच्चा सौदा की भी तारीफ की। जानकारी देते हुए15 मैम्बर जिम्मेवार राज सचदेवा व जोन भंगीदास दर्शन लाल ने बताया ब्लॉक की साध-संगत जनवरी का अवतार माह मानवता भलाई के कार्य कर मना रही है। इस अवसर पर डॉ करतार सिंह इन्सां, सुमन भटेजा, राज कटारिया, सतपाल गांधी, दर्शन लाल जोन भंगीदास, सुजान बहन वीना फुटेला, सुमन गिल्होत्रा, पूनम जुनेजा, वीना भटेजा मौजूद थी।

साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन

  • नाभा। ब्लॉक नाभा साधोहेड़ी, मल्लेवाल भादसों की नामचर्चा आज गांव बोड़ा स्थित नामचर्चा घर में हुई।
  • यह नाम चर्चा जन्म माह की खुशी में रखी गई।
  • ब्लॉक भंगीदास राजेश इन्सां की ओर से पवित्र नारा लगाकर नाम चर्चा की शुरूआत की गई।
  • साध-संगत ने कविराजों से शब्द वाणी को श्रद्धा पूर्व श्रवण किया
  • डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथों में से संतों-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़े।
  • इस मौके 16 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।
  • इस मौके सुजान बहनें, गांवों-शहरों के भंगीदास व बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।