पटियाला : मानवता भलाई के कार्य कर मनाया ‘पवित्र अवतार माह’

welfare-work

साध-संगत ने 200 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन | Welfare Work

  • जिला स्तरीय नाम चर्चा दौरान हजारों की तादाद में पहुंची साध-संगत

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। जिला पटियाला की साध-संगत की ओर से परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज जी के पवित्र अवतार माह को समर्पित जिला स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई, जिस में हजारों की संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। साध संगत की ओर से (Welfare Work) 200 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। इस मौके साध-संगत की ओर से नामचर्चा घर को रंग-बिरंगी लड़ियों के साथ सजाया गया व नामचर्चा में पहुंची साध संगत ने एक दूसरे को नारे के रूप में पवित्र अवतार माह की बधाई दी। नाम चर्चा दौरान पंडाल पूरी तरह से भरे हुए थे।

साध संगत मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर दे रही योगदान

नाम चर्चा की कार्यवाही भंगीदास मनजीत सिंह की ओर से शुरू की गई और उस के बाद कवीराजों की ओर से जन्म माह प्रति शब्द वाणी की गई। नाम चर्चा दौरान लगे रक्तदान कैंप में भी संगत बड़ी संख्या में मौजूद थी। इस मौके 45 मैंबर हरमिन्दर नोना ने कहा कि साध संगत 134 मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर योगदान दे रही है।

साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्यों के लिए जोर शोर से उठाई आवाज

साध-संगत ने 200 परिवारों को राशन बांटा है। उन्होंने कहा कि साध-संगत पहलो की अपेक्षा भी अधिक जजबे के साथ काम कर रही है। साध-संगत ने हाथ खड़े कर पूज्य गुरू जी द्वारा दिखाऐ सच के रास्ते पर चलने का प्रण लिया। इस मौके जिला पटियाला के अलग-अलग जिम्मेवार मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।