मोगा : मुखत्यार कौर इन्सां की मृत देह मेडीकल रिसर्च के लिए दान

BODY-DONATE

गांव कोकरी कलां की पहली शरीरदानी बनी मुखत्यार कौर इन्सां | Body Donate

  • बेटियों व पुत्रवधू ने दिया अर्थी को कंधा

मोगा (विक्की कुमार, भुपिन्दर सिंह)। आज के स्वार्थी युग में लोग इतने स्वार्थी हो गए हैं कि किसी के पास किसी का दुख सुनने का समय नहीं है परंतु डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की सेवा बेमिसाल है, डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के 134 कार्यों के अंतर्गत आज जिला मोगा के ब्लॉक बुट्टर बद्धनी के गांव कोकरी कलां की माता मुख़त्यार कौर इन्सां (66वर्ष) ने (Body Donate) शरीरदान कर दुनिया के लिए एक मिसाल कायम की है। प्राप्त जानकारी मुताबिक मुख़त्यार कौर इन्सां जिनका आज सुबह किसी अचानक देहांत हो गया।

उन्होंने जीते-जी डेरा सच्चा सौदा में अपने मरणोपरांत शरीरदान के फार्म भरे हुए थे, आज उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उनके मरणोपंरांत उनकी मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए गवर्नमैंट मैडीकल कालेज श्री अमृतसर साहब में दान की गई, जिससे उनकी मृत देह पर डॉक्टरी लाईन में तजुर्बे कर रहे बच्चे अपना भविष्य सुधार सकें। इस मौके माता मुख़त्यार कौर इन्सां के पति गुरदीप सिंह इन्सां, पुत्र रजिन्दर सिंह, दविन्दर सिंह, दविन्दर सिंह, भंगीदास सुभाष कुमार, तारा सिंह, मास्टर भगवान दास इन्सां, राम लाल इन्सां, महेन्द्र पाल, साधू सिंह, राणा सिंह, अमरजीत शर्मा, गुलशन कुमार, आत्मा सिंह, 45 मैंबर गुरजिन्दर कौर, सुजान बहन सरूप कौर, पूर्व पंच अजयपाल सिंह, डॉक्टर रणजीत सिंह व साध संगत उपस्थित थी।

डेरा सच्चा सौदा का मानवता पर यह बहुत बड़ा परोपकार : रणजीत सिंह

45 मैंबर रणजीत सिंह ने शरीरदानी मुखत्यार कौर इन्सां के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि डेरा सच्चा सौदा का मानवता पर यह बहुत बड़ा परोपकार है, जिस कारण हमारे समाज को नये तजुबेर्कार डॉक्टर मिलेंगे, उन्होंने कहा कि हम अक्सर ही देखा जाता है, मरणोपरांत लोग भ्रमों में पड़कर बहुत पाखंड करते हैं, परंतु डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं की ओर से इस रूढ़िवादी समाज में इस तरह का मानवता को समर्पित कार्य करना बहुत बड़े हौसले वाली बात है।

आज डेरा सच्चा सौदा की पवित्र मर्यादा अनुसार माता मुखत्यार कौर इन्सां की मृत देह को एम्बूलैंस तक उन की अर्थी को बेटियां बलजीत कौर इन्सां, मनजीत कौर इन्सां, और पुत्रवधू किरनजीत कौर इन्सां (पत्रकार सच कहूँ), अमरजीत कौर इन्सां की ओर से कंधा दिया गया, आज साध संगत की ओर से मृत देह लेने पहुंची एम्बूलैंस को गाँव कोकरी कलां से फूलों की वर्षा कर रवाना किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।