पटियाला : ब्लॉक राजपुरा ने मानवता भलाई के कार्य कर बनाई अलग पहचान

welfare-work

मानवता भलाई के कार्यों में ब्लॉक ने हासिल किया पहला स्थान | Welfare Work

  • प्रशासनिक और सिविल अधिकारी कर चुके हैं सेवादारों को सम्मानित

पटियाला /राजपुरा(जतिन्द्र लक्की)। मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी ब्लॉक राजपुरा की साध-संगत ने साल 2019 में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी के पवित्र प्रेरणाओं पर चलते व आपसी सहयोग के साथ ब्लाक स्तर पर  मानवता भलाई कार्यों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिस कारण ब्लॉक की साध-संगत की ओर से किए गए मानवता भलाई के कार्यों के लिए प्रशासन और सिविल अधिकारियों की ओर से ब्लॉक राजपुरा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग को 15 अगस्त 2019 एसडीएम व अन्य सिविल प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सम्मानित भी किया गया।

पक्षियों को बचाने के लिए लोगों को किया जागरूक

साध -संगत की तरफ से किये जा रहे 134 मानवता भलाई कार्यों में रक्तदान, मरणोंपरांत नेत्रदान, शरीरदान, जीते-जीे गुर्दादान, पर्यावरण की शुद्धता के लिए वृक्ष लगाना, पानी बचाना और बचाने के लिए प्रेरित करना, प्रदूषण न फैलाना व उसे रोकने का भरपूर प्रयास करना, प्राकृतिक आपदा के साथ निपटना, पराली न जलाने वाले पांच किसानों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा शहर की अलग -अलग स्थानों पर गर्मी के मौसम में पानी की छबीलें लगाईं गई व पक्षियों के लिए दाने-पानी के लिए ब्लाक स्तर पर मिट्टी के बर्तनों का इंतजाम और उनके रहने के लिए घौंसलों का इंतजाम आदि और भी मानवता भलाई के कार्य साध -संगत कर रही है।

इसी तरह आजादी की लड़ाई लड़ चुके फौजी जो आज अपने पुराने दिनों को याद कर गर्व महसूस करते हैं, को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्लफेयर फोर्स विंग की ओर से 26 जनवरी 2019 को यादगारी चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह ब्लाक की संगत की ओर से गरीब बच्चों के लिए फ्री कोचिंग सैंटर में पढ़ी-लिखीं बहनों की ओर से बच्चों को पढ़ाना और उनकी आदतों को सुधारना भी शामिल है।

पर्यावरण व इन्सानियत के रक्षक बने डेरा श्रद्धालु | Welfare Work

  • ब्लॉक की ओर से 2019 में 5245 वृक्ष लगा कर मानवता प्रति अपना फर्ज निभाया गया।
  • आम जन के लिए 832 यूनिट रक्तदान कर ब्लॉक के सेवादार कई जिंदगीयां बचाने का कारण बन चुके हैं।
  • इन मानवता भलाई कार्यों से प्रेरित होकर साध -संगत में काफी संख्या में
    मरणोपरांत शरीरदान, नेत्रदानऔर गुर्दादान के अपनी इच्छा अनुसार फार्म भी भरे जा चुके हैं।
  • साध-संगत की ओर से बड़ी संख्या में जख्मी पशुओं का इलाज करवाया गया।
  • पक्षियों को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया।
  • 37 गर्भवती महिलाओं की संभाल और पौष्टिक खुराक दी
  • शहर में रह रहे कुष्ट रोगी की समय-समय पर मरहम पट्टी और दवा दी
  • और 10 परिवारों में आपसी मन मुटाव के कारण होने वाले झगड़ों का निपटारा करवाया
  • और मौसम अनुसार साल में तकरीबन 800 परिवारों को कपड़े दिए जा चुके हैं।
  • हर साल की तरह साल 2019 में ब्लाक अलग -अलग मौकों पर
    सैमीनार लगा कर मानवता भलाई के कार्य कर अपने ब्लॉक को नंबर -1 बनाया है।

पूज्य गुरू जी का आर्शीवाद | Welfare Work

ब्लॉक के जिम्मेवार सेवादार राजेश इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी के पवित्र आशीर्वाद और ब्लॉक की साध -संगत के सहयोग से ब्लॉक मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर आगे आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी का पवित्र आशीर्वाद, साध -संगत का सहयोग और जिम्मेवारों की मेहनत हमारी ताकत है और जिस तरह 2019 में साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है, इस साल 2020 में भी साध -संगत मानवता भलाई कार्यों में ओर उत्साह के साथ जुड़ेगी, जिससे और लोग भी मानवता भलाई कार्योंं में आगे आएं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।