ब्लॉक मलोट के सेवादारों ने जरूरतमन्दों को बांटे 500 गर्म कपड़े | Welfare Work
मलोट(सच कहूँ/मनोज )। डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक मलोट के सेवादार हमेशा ही (Welfare Work) मानवता भलाई कार्याें को समर्पित रहते हैं, चाहे किसी जरूरतंमद परिवार की लड़की की शादी में सहयोग करना हो या फिर किसी जरूरतमन्द मरीज का इलाज करवाना हो, राशन बांटना हो या फिर जरूरतमन्द बच्चों को स्टेशनरी बांटनी हो और इसके अलावा रक्तदान के क्षेत्र में भी ब्लॉक मलोट के सेवादार अपनी, कीमतीे सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय शहनशाह शाह सतनाम सिंह जी महाराज जी के पवित्र अवतार माह की खुशी में ब्लॉक मलोट के सेवादारों ने जरूरतमन्दों को 500 गर्म कपड़े बांटे।
सेवादारों की मानवता भलाई कामों प्रति दृढ़ता बेहद प्रशंसनीय | Welfare Work
जिम्मेदार रमेश ठकराल इन्सां, प्रदीप इन्सां, सत्तपाल इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, शहरी भंगीदास विकास कमरा इन्सां, बिकी इन्सां, रिंकू इन्सां, बिकी अरोड़ा इन्सां, मोटी इन्सां ने बताया कि दूसरी पातशाही शहनशाह शाह सतनाम सिंह जी महाराज जी के पवित्र अवतार माह की खुशी में बुधवार को सुबह 7 बजे कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी सुबह-सुबह चौकों में बैठी कुष्ट आश्रम की बहनों, माताओं के अलावा बठिंडा चौंक, जीटी रोड आदि स्थानों का दौरा कर जहां भी कोई जरूरतमन्द व्यक्ति मिला, उनको नये गर्म कंबल, टोपियां, जुराबों, लोईयां व पुराने गर्म कपड़े बांटे गए हैं, जिसमें नये कंबल और लोईयां, टोपियाँ, जुराबों, लेडीज सूट, बच्चों के सूट, लेडीज कोटियां, बच्चों की कोटियां शामिल हैं। उन लोगों ने सेवादारों को खूब आशीशें भी दीं।
वर्ष 2019 में भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने खूब मानवता की सेवा की : गणमान्यजन
ब्लॉक मलोट की समूह समाजसेवी, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के कोआर्डीनेटर मनोज असीजा, भारत विकास परिषद् पंजाब साउथ के जनरल सचिव रजिन्दर पपनेजा, ब्रांच मलोट के प्रधान रिंकू अनेजा, जिला प्रधान शगन लाल गोयल, शिवालिक सीनियर सेकैंडरी स्कूल के डायरैक्टर कम प्रिंसीपल हरीश ग्रोवर, रोज पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल रजिन्दर नागपाल ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने साल 2019 में भी खूब मानवता की सेवा की, जिसमें राशन बांटना, स्टेशनरी, बूट, कपड़ों के अलावा ओर भी मानवता भलाई के कार्य शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन सेवादारों की मानवता भलाई कामों प्रति दृढ़ता बेहद प्रशंसनीय है और पूर्ण विश्वास है कि यह सेवादार पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी के पवित्र वचनों पर चलते हुए साल 2020 में भी मानवता भलाई के कार्य बढ़चढ़ कर करेंगे, जिससे मानवता का भला होगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।