सराहनीय प्रयास। सुबह-सवेरे सब तहसील सीतो गुन्नौ में डेरा श्रद्धालुओं ने चलाया सफाई अभियान | Welfare Work
- 3 घण्टे के अभियान के बाद तहसील परिसर हुआ चकाचक
- तहसीलदार शाम लाल ने डेरा श्रद्धालुओं का तहसील परिसर में सफाई अभियान चलाने पर जताया आभार
अबोहर (सचकहूँ-सुधीर अरोड़ा)। इलाके में पड़ रही प्रचंड सर्दी के मौसम में अगर किसी को अपने घर से निकलकर बाजार या कहीं बाहर जाने को कहा जाए तो अवश्य ही बिना सोचे समझे मुंह से न ही निकलेगी परंतु डेरा सच्चा सौदा के (Welfare Work) श्रद्धालु कभी किसी मौसम की परवाह नहीं करते चाहे मौसम कैसा भी हो, बस अपने सतगुरू जी की पावन शिक्षाओं पर हर हाल में अमल करते है।
ऐसा ही वाक्य गत दिवस सब तहसील सीतो गुन्नौ में देखने को मिला जब भीषण सर्दी में आमजन जहां अपने अन्य कामकाजों को छोड़कर घर में दुबके रहे वहीं दूसरी ओर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु तहसीलदार शाम लाल के आह्वान पर ब्लॉक सीतो गुन्नौ के दर्जनों सेवादार कड़ाके की ठंड में भी सीतो गुन्नौ सब तहसील की सफाई करने में जुटे गए। तहसील में आने वाले व पास से गुजरने वाला हर व्यक्ति सेवादारों के इस सेवा भावना की दिलखोलकर सराहना कर रहा था। सफाई अभियान के तहत पूरे तहसील परिसर को एकदम चकाचक किया गया।
इस मौके पर ब्लॉक सीतो गुन्नौ के ब्लॉक भंगीदास सुखदेव सिंह इन्सां, ब्लॉक कमेटी सदस्य अवतार सिंह, जीतपाल, सूरजपाल, जगमीत, सुनील अरोड़ा, नीतू इन्सां व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
सेवादारों ने पवित्र नारा लगाकर किया सफाई अभियान का शुभारंभ | Welfare Work
- अभियान का शुभारंभ सेवादारों ने पवित्र नारा व विनती का शब्द लगाकर किया।
- अभियान की शुरुआत होते ही साध-संगत अपने हाथों में कस्सी, तसले, झाड़ू लेकर पूरी तन्मयता के साथ सफाई करने में जुट गई।
- तीन घंटों की सख्त मेहनत से तहसील परिसर को चकाचक कर दिया।
- फाजिल्का के एसडीएम सुभाष चन्द्र व नायाब तहसीलदार रीडर प्रदीप सिंह ने सेवादारों के
सफाई अभियान की प्रसंशा करते हुए यादगारी तस्वीरें भी करवाई। - तहसीलदार शाम लाल द्वारा डेरा श्रद्धालुओं की प्रसन्नता जाहिर करते हुए सफाई अभियान चलाने पर आभार व्यक्त किया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।