सरदूलगढ़ : मेडीकल रिसर्च के काम आएगी भागवंती इन्सां की मृत देह

Body donate

सराहनीय प्रयास। भागवंती इन्सां का नाम भी शरीरदानियों की सूची में शामिल, सरदूलगढ़ क्षेत्र में हुआ 40वां शरीरदान | Body Donate

सरदूलगढ़(सच कहूँ/गुरजीत सिंह)। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते ब्लाक और शहर सरदूलगढ़ के वार्ड नंबर 11 सरदूलगढ़ की निवासी भागवंती इन्सां (90) ने शरीरदानी (Body Donate) होने का गौरव हासिल किया है। भागवंती इन्सां ने जीते-जी प्रण किया था कि उसके मरणोंपरांत उसकी मृत देह का संस्कार करने की जगह मेडीकल रिसर्च के लिए दान की जाये, जिसके प्रण को उसकी मरणोंपरांत उसके पारिवारिक सदस्यों ने पूरा किया है। सरदूलगढ़ क्षेत्र में यह 40वें शरीरदान हुआ है । मिली जानकारी अनुसार भागवंती इन्सां (90) धर्म पत्नी लक्ष्मण दास गतदिवस सुबह अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर सचखंड जा बिराजे।

उनके मरणोपरांत उनके पुत्र जगदीश राय इन्सां, मोहन लाल इन्सां, सोहन लाल इन्सां, ओम प्रकाश इन्सां, बेटियां श्रवणा देवी इन्सां, संतोष रानी इन्सां ने अपनी माता की ओर से जीते-जी किए गए प्रण को उनके मरणोंपरांत पूरा करते मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर दी शरीरदानी भागवंती इन्सां की अर्थी को उन की बेटियां श्रवणा देवी, संतोष रानी, पोती ममता रानी इन्सां 45 मैंबर पंजाब ने कंधा दिया।

फूलों के साथ सजी एम्बुलैंस द्वारा भागवंती इन्सां की मृत देह को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स के नेतृत्व में सिविल अस्पताल सरदूलगढ़ के डॉ. मिलनजोत कौर एमबीबीएस ने हरी झंडी देकर कैरियर इंस्टीट्यूट आफ मैडीकल सांर्इंस घैला आईआईएम रोड लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना किया। इस मौके शरीरदानी भागवंती कौर इन्सां को वार्ड 11 से एक बड़े काफिले के रूप में पुराना सिनेमा रोड, अस्पताल रोड, बस स्टैंड से मिल्क प्लांट रोड तक लेजाते समय ‘शरीरदानी भागवंती इन्सांअमर रहे’ के नारे लगाए। इस मौके क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों के अलावा ब्लाक के जिम्मेदार गुरदेव इन्सां, मिट्ठू राम इन्सां, सुखा इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, सोनी इन्सां, बिन्दर इन्सां, सतपाल इन्सां व भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।

मैडीकल के विद्यार्थियों को मिलेगी मदद : तहसीलदार | Body Donate

  • सरदूलगढ़ के तहसीलदार सुरिन्दरपाल शर्मा ने कहा भागवंती इन्सां की ओर से किए गए
    शरीरदान के साथ मैडीकल की शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों को जहां उन की पढ़ाई के लिए जानकारी में विस्तार होगा।
  • वहीं ऐसे मृत शरीरों पर रिसर्च कर आज फैल रही भयानक बीमारियों संबंधी भी पता लगाया जाएगा।
  • वार्ड नंबर 11 के काऊंसलर और भाजपा मंडल सरदूलगढ़ के अध्यक्ष पवन जैन ने
    डेरा सच्चा सौदा के भलाई कार्यों की प्रशंसा करते कहा कि भागवंती इन्सां के परिवार की ओर से
    उनकी मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर मानवता को सही राह दिखाई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।